महर्षि दयानन्द के 138वें निर्वाण दिवस पर वैबीनार 30 अक्टूबर को

विश्वविद्यालय की महर्षि दयानन्द शोधपीठ के तत्वावधान में होगा आयोजन

अजमेर! 27 अक्टूबर, महर्षि दयानन्द से 138वें निर्वाण दिवस पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर की महर्षि दयानन्द शोधपीठ के तत्वावधान में वेदों की ओर लौटो उद्घोष की प्रासंगिकता विषयक वेबीनार का आयोजन 30 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह् 12.00 बजे से ऑनलाईन गूगल मीट लिंक https://meet.google.com/jfs-xyev-mmr पर आयोजित किया जा रहा है। महर्षि दयानन्द शोधपीठ के निदेशक प्रो0 प्रवीण माथुर ने बताया कि इस वैबीनार में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आर्य विद्वतजन अपने विचार व्यक्त करेंगे। आमंत्रित वक्तागणों में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री, वानप्रस्थ साधक आश्रम, रोजड़, गुजरात के प्रमुख आचार्य सत्यजित्, पद्मश्री से सम्मनित एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग, नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती डॉ. नाहीद आबिदी, भारतीय संस्कृति शिक्षक (सांस्कृतिक राजनयिक), भारतीय राजदूतावास, वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका डॉ. मोक्षराज सम्मिलित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति श्री ओम थानवी करेंगे।
(प्रो0 प्रवीण माथुर)

error: Content is protected !!