आनासागर झील के नजारों के साथ कोरोना से बचाव का संदेश

अजमेर, 2 नवम्बर। आनासागर झील के किनारे सुरमई नजारों के साथ प्रदर्शनी के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन आनासागर झील के किनारे चौपाटी पर किया गया। इस प्रदर्शनी के द्वारा आगुन्तकों को कोरोना से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगातार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के द्वारा चल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी विभिन्न स्थानों पर लगाई जाकर नागरिकों को कोरोना महामारी के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत कराने का कार्य कर रही है। आनासागर चौपाटी पर शाम के समय भ्रमण करने वाले व्यक्तियों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के संबंध में मौके पर समझाईश की गई। राज्य सरकार द्वारा जारी पेम्पलेट का वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!