द स्मार्ट अजमेरियन ने गरीबो को कराया भोजन

अजमेर ! 9/11/2020 सोमवार ! द स्मार्ट अजमेरियन द्वारा कोरोना काल मे निर्धन व पैसे की कमी से झुझते हुए लोगो की समस्या को ध्यान में रख कर उनकी कुछ सहायता की भावना से आज राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड में संचालित इन्द्रा रसोई में 250 लोगों के भोजन की निशुल्क व्यवस्ता की गई जिसमें गरीबो,मजदुरो ,ई रिक्शा चालक, बाहर से आये यात्रियों को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भोजन कराया गया!संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया की आज के भोजन मे दाल सब्जी आचार व रोटी आदि संस्था के सदस्यों ने ही सभी आने वाले लोगो को परोस कर सेवा की ! संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश के शर्मा ने बताया की स्मार्ट अजमेरियन संस्था द्वरा कोरोना काल में निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे,इससे पहले जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में संचालित इंदिरा रसोई में भी 600 लोगो के निषुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम मे संस्था के संरक्षक हरिराम कोढवानी मुख्य सलाहकार गिरिधर तेजवानी सोना धनवानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा , दिनेश के शर्मा, शीला चौधरी, लक्ष्मी सिरोया, अविनाश शर्मा, दीपापारवानी,गिरिशआसनानी हरीश लखयानी,चंदर केसवानी,संगीता शर्मा, लक्ष्मी सिरोया गुलाब राय, चेलाराम, चन्द्रप्रकाश आदी ने अपना सहयोग देते हुए अपने हाथों से आने वाले लोगो को भोजन परोस कर सेवा की।

error: Content is protected !!