पंचायत समिति सदस्यों के लिए 552 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

जिला परिषद सदस्यों के लिए 77 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

अजमेर, 11 नवम्बर। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन में बुधवार को नाम वापसी के पश्चात 552 अभ्यर्थी पंचायत समिति सदस्य एवं 77 अभ्यर्थी जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव मैदान में है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया में संबंधित रिटनिर्ंग एवं सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी प्रक्रिया को नियमानुसार संपादित किया। इसके पश्चात जिला परिषद सदस्यों के लिए 77 एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 552 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए पंचायत समिति भिनाय में 69, केकडी में 33, सरवाड़ में 33, सावर में 35, पीसांगन में 51, अजमेर ग्रामीण में 89, श्रीनगर में 49, जवाजा में 63, मसूदा में 48, अरांई में 38 तथा किशनगढ में 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

यह है वार्डों की स्थित

जिला परिषद चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में 22 वार्डों में दो-दो तथा 10 वार्डों में दो से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 (सामान्य) में उगमचन्द (इंडियन नेशनल कांग्रेस), पुखराज पहाड़िया (भारतीय जनता पार्टी), महादेव चौघरी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 (सामान्य) में दिलीप (भारतीय जनता पार्टी), राजेश (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), सुरेश आबड (इंडियन नेशनल कांग्रेस), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 (सामान्य महिला) में काली देवी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), धन्नीदेवी बैरवा (बहुजन समाज पार्टी), रूकमा (भारतीय जनता पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 (अ.पि.व. महिला) में कंचन (इंडियन नेशनल कांग्रेस), शीला (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), संजु देवी (भारतीय जनता पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 (सामान्य महिला) में पूजा बैरवा (बहुजन समाज पार्टी), मथरा देवी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), मिश्री (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुशील कंवर (भारतीय जनता पार्टी), यास्मीन (निर्दलीय), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 (सामान्य महिला) में परमेश्वरी बैरवा (बहुजन समाज पार्टी), मंजू देवी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), मीरा कंवर (भारतीय जनता पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 (अ.पि.व.) में घीसालाल (बहुजन समाज पार्टी), रामकरण (इंडियन नेशनल कांग्रेस), हगामी लाल (भारतीय जनता पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 (सामान्य) में आशाराम (बहुजन समाज पार्टी), मनोहर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सीताराम (भारतीय जनता पार्टी), निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 (सामान्य) में कृष्ण गोपाल बैरवा (बहुजन समाज पार्टी), नाथूलाल (भारतीय जनता पार्टी), प्रेम (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), शिवराज (इंडियन नेशनल कांग्रेस) तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 (सामान्य महिला) में गीता देवी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), लाली (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), सुमन कंवर (भारतीय जनता पार्टी) उम्मीदवार है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को कमल एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवारों को हाथ तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों को बोतल का प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। इसी प्रकार निर्दलीय यास्मीन (वार्ड संख्या 14) को बाल्टी तथा दौलत सिंह (वार्ड संख्या 24) को कप और प्लेट का चुनाव प्रतीक आवंटित हुआ।

error: Content is protected !!