वैकल्पिक मार्ग हेतु जन चेतना समिति ने जिलाधीश को ज्ञापन दिया

अजयमेरु नागरिक अधिकार एवं जन चेतना समिति के एक शिष्टमंडल ने जिलाधीश महोदय को अजमेर शहर में यातायात के दबाव को कम करने हेतु स्मार्ट सिटी के तहत दो वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें मांग की गई है कि मदार रेलवे स्टेशन से रसूलपुरा होते हुए लोक सेवा आयोग के सामने जयपुर रोड को मिलाने हेतु एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जावे उल्लेखनीय है कि इस हेतु लखावत जी ने जब वे नगर सुधार न्यास के चेयरमैन थे तब सर्वे भी कराया था। दूसरा वैकल्पिक मार्ग शास्त्री नगर से होटल आराम के सामने वैशालीनगर को जोड़ने हेतु बनाए जाने की मांग की गई है यह योजना नगर सुधार न्यास के तत्कालीन अधिशासी अभियंता कमलेंद्र झा ने तैयार की थी जिसको तकनीकी रूप से उपयुक्त माना गया था , इन दोनों वैकल्पिक मार्ग के बन जाने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा ।समिति के सचिव कमल गर्ग के अनुसार जिस प्रकार ऋषि घाटी से पुष्कर रोड जाने हेतु आनासागर एवं सुभाष पार्क के सहारे जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है उसी प्रकार यह प्रस्तावित मार्ग भी उपयोगी होंगे ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु समिति के अध्यक्ष- प्रकाश जैन पाटनी ,सचिव -कमल किशोर गर्ग ,निवर्तमान पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ,एवं कार्यकारिणी सदस्य बी एल सामरा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!