अजमेर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है !
डॉ जयपाल विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गोष्टी में औपचारिक बातचीत कर रहे थे !
उन्होंने कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। यह गर्व का विषय है कि हमारी भाषा बहुत ही समृद्ध एवं शालीन है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजेंद्र गोयल नरेंद्र तुनवाल तुषार सिंह यादव आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हिंदी भाषा पर गर्व है।