भाजपा भी कांग्रेस की तर्ज पर कमेटी के माध्यम से बांटेगी पालिका चुनाव के टिकट

केकड़ी 10 जनवरी (पवन राठी)नगरपालिका चुनाव 2021 में केकड़ी में भी अब कांग्रेस की राह पर चलते हुए भा ज पा में भी टिकट एक कमेटी ही बांटेगी ऐसी खबरें सूत्रों से मिल रही है।गौर तलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी तैयारी बैठक में ही राज्य फार्मेसी सदस्य राजेन्द्र भट्ट द्वारा घोषणा की गई थी कि पालिका चुनावो के लिए 11 सदस्यीय कमेटी ही टिकटो का वितरण करेगी।
दस के दम वाली केकड़ी भा ज पा में चुनाव संयोजक की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी सोसिअल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्मो के माध्यम से खुलकर सामने आने के बाद डैमेज कंट्रोल के तहत भा ज पा संगठन द्वारा भी 7 या 11 सदस्यीय कमेटी का गठन चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर के नेतृत्व में किया जाएगा।यह कमेटी ही चुनावो के लिए टिकट बंटवारे का अंतिम फैसला लेगी।कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य गुटबाजी को समाप्त करके योग्य जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार का चयन करना है।
केकड़ी के ही कुछ बड़े नेताओं को केकड़ी में व्याप्त मित्तल व विनायका की गुटबाजी की जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि गुटबाजी व्याप्त रही तो पार्टी को बड़ा नुकसान होगा और पार्टी का केकड़ी नगरपालिका में बोर्ड बनाना भी असंभव हो जाएगा।
प्रदेश संगठन द्वारा तत्काल इन जानकारियों को गंभीरता से लेते हुए टिकट वितरण हेतु कमेटी के गठन का निर्णय लिया जा चुका है। इस संबंध में चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर द्वारा शीघ्र ही बैठक कर कमेटी गठन की कवायद प्रारम्भ कर दी जाएगी।

कांग्रेस से कई गुना ज्यादा है टिकट के दावेदार
——————————
भाजपा का केकड़ी में पालिका का बोर्ड बनने की संभावनाओं के चलते ही कांग्रेस से कई गुना ज्यादा दावेदार भा ज पा में है।तैयारी बैठक में ही लगभग 200 टिकट के दावेदारों ने अपने अपने बायो डेटा सौंप कर अपनी अपनी ताल ठोक दी थी।
चुनाव परिणाम तो मतगणना के बाद ही सामने आ पाएंगे लेकिन समय रहते भा ज पा ने जो डैमेज कंट्रोल करने की रण नीति बनाई है उसका उसे चुनावो में जरूर लाभ मिलेगा इसमें कोई संदेह नही।

error: Content is protected !!