सिद्धार्थ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का सबसे छोटा स्केटर बन

अजमेर 10 जनवरी । संस्था प्रथम एक पहल का अल्पायु सदस्य सिद्धार्थ मण्डार ने स्केटिंग में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन किaया है।
खास बात ये है कि सिद्धार्थ की उम्र मात्र ढाई वर्ष है और वो दुनिया का पहला ऐसा बच्चा है जो इतनी कम उम्र में इनलाइनर स्केट्स करता है।
सिद्धार्थ के पिता महेन्द्र मण्डार ने बताया कि सिद्धार्थ ने जब से चलना सीख तभी से स्केट्स चलाने का अभ्यास कर रहा है और पिछले एक वर्ष से प्रतिदिन 4 से 5 घंटे स्केटिंग का अभ्यास करता है। इसी के आधार पर उसने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।
सिद्धार्थ के पिता महेन्द्र ने बताया कि सिद्धार्थ ने ढाई वर्ष की उम्र में इन लाइनर स्केट्स पर एक किलोमीटर की दूरी मात्र 16 मिनट 30 सैकण्ड में तय की है।
सिद्धार्थ को स्केटिंग से इतना लगाव है कि वह उसे ठीक करने की भी कोशिश करता है। स्केट्स के साथ ही खेलता है और कई बार स्केट्स के साथ ही सो जाता है।
वह ओम और गायत्री मंत्र का उच्चारण भी करता है।
सिद्धार्थ की मां योगा थेरेपिस्ट है इसी का परिणाम है कि सिद्धार्थ मन से शांत और शरीर से फुर्तिला है।
सिद्धार्थ के माता-पिता का सपना है कि वह बड़ा होकर देश के लिए ओलम्पिक में खेले और नाम रोशन करें।
उसके पिता चाहते है कि वह बड़ा होकर हाॅकी का खिलाड़ी बने।
सिद्धार्थ के साथ इस रिकॉर्ड को बनाने में प्रथम एक पहल, ऑल इन वन योग एवं ज्ञान केंद्र, श्री रामरस चौधरी, श्री महावीर जी वैष्णव, डॉ प्रफुल्ल माथुर श्री अतुल जी चौरसिया श्री अखिलेश जी श्री मुकेश जी श्री सतीश अरोड़ा श्री दीपक सिंह एवं श्री नवीन शर्मा का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!