भाजपा से 218 के मुकाबले कांग्रेस पार्टी से 300 ने जताई दावेदारी

केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी)भा ज पा चुनाव पर्यवेक्षक राजा राम गुर्जर को 218 दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी के लिए आवेदन सौंपे कांग्रेस पार्टी से इसके मुकाबले 300 दावेदारों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए दावेदारी पेश की है।यह पहला अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में टिकटो की मांग की गई है।प्रत्येक वार्ड से 5 से भी अधिक की दावेदारी सामने आई है।इस अवसर पर चुनाव समन्वयक जिला महामंत्री पवन जैन,मण्डल प्रभारी वैभव तेला, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, नगर पालिका चुनाव संयोजक अनिल मित्तल सह संयोजक सत्यनारायण चौधरी,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,प्रधान होनहार सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली व बद्री लाल माली,बलराज मेहरचन्दानी,पूर्व चेयरमैन किशन लाल डसानिया,महामंत्री रामबाबू सागरिया,अर्जुन सिंह शक्तावत,कमल सांखला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें सेंकडो आवेदकों ने आपने आवेदन किये। इस मौके पर चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का वोट बनाने के लिए पार्टी की कमेटी आवेदन पत्रों का बारीकी से जांच कर टिकाऊ व जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देगी टिकट एक व्यक्ति को दिया जाएगा लेकिन बाकी सभी प्रत्याशी जिसे भी टिकट मिले उसको बिजली बनाने में चुक जाए जिससे आपके उत्साह को देखते हैं बता देता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का के बोर्ड अवश्य रूप से बनेगा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने बताया कि पार्टी के 300 कार्य कर्ताओ द्वारा टिकट की मांग की है।सभी आवेदनों पर कमेटी विचार करके योग्य जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बना चुनावी मैदान में उतारेगी।कांग्रेस पार्टी चिकित्सा मंत्री द्वारा क्षेत्र में अब तक विकास कार्यो के बलबूते जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेगी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावतने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि केकड़ी पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।
दोनों दलों द्वारा ही आगामी पालिका चुनावो में अपने अपने बोर्ड बनाने के दावे किए जा रहे है अब किसके दावे सत्यता की कसौटी पर खरे उतर पाते है यह तो शहर का मतदाता ही निश्चित करेगा और 31 जनवरी को ही मतदाताओं की रुचि सार्वजनिक हो पाएगी।

error: Content is protected !!