जी आई सर्जन डाॅ एस.पी. जिन्दल की मित्तल हाॅस्पिटल में नियमित सेवाएं शुरू

अजमेर, 14 जनवरी()। गेस्ट्रो एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस पी जिंदल ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं। वे इससे पहले नई दिल्ली स्थित अपोलो हाॅस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
एक सादा समारोह में हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डाॅ एस पी जिंदल का स्वागत किया एवं हाॅस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने डाॅ एस पी जिंदल का हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डाॅ एस पी जिंदल ने नई दिल्ली स्थित अपोलो हाॅस्पिटल से डीएनबी की उपाधि प्राप्त की है। डाॅ जिन्दल ने अजमेर जेएलएन मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल से एमएस की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल काॅलेज से वर्ष 2006 में एमबीबीएस की थी। डाॅ एस पी जिंदल के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित होने वाले जरनल्र्स में 20 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
डाॅ एस. पी जिन्दल आहार नली, आॅंत, मलद्वार लीवर, पैनक्रियाज, तिल्ली, पित्त की थैली, नली संबंधित सभी रोगों की जांच व उपचार तथा हर्निया, अपेंडिक्स पथरी व पेट संबंधित सभी रोगों के दूरबीन द्वारा आॅपरेशन में दक्षता रखते हैं। मोटापा कम करने का आॅपरेशन (बेरियाट्रिक सर्जरी) में भी डाॅ जिन्दल सिद्ध हस्त हैं।
हाॅस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डाॅ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डाॅ एस पी जिन्दल को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
फोटो- गैस्ट्रो एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस पी जिन्दल को बुके भेंट कर मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर में स्वागत करते निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल।

error: Content is protected !!