फूल गाड़ी से महकेगी दिव्यांगों की मुस्कान: डॉ. शेखावत

दिव्यांगों द्वारा संचालित फूल गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अब घर बैठे मिलेगी बागवानी से सम्बन्धित सेवाएं

दिनांक 15 जनवरी 2021: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा वयस्क दिव्यांगों के रोजगार प्रषिक्षण एवं आत्मनिर्भरता के लिए संचालित दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेषन के अन्तर्गत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. शक्तिसिंह शेखावत, मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक एवं निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने संयुक्त रूप से फूल गाड़ी का उद्घाटन किया।

निदेषक, राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि फूल गाड़ी के माध्यम से दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेषन के प्रषिक्षित दिव्यांग विभिन्न प्रकार के पौधे, ओर्गेनिक बकरी खाद, गमले आदि विक्रय करने के साथ-साथ ऑन कॉल बागवानी देखभाल के कार्य भी पूर्ण करेंगे। जिससे शहर के प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी लोगों को अपने बगीचे की देखभाल के साथ सौन्दर्यकरण के लिए सुविधाएं प्राप्त होंगी।

डॉ. शक्तिसिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में फूल गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। श्री शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि फूल गाड़ी, दक्ष फ्लोरा नर्सरी, बकरी खाद जैसे नवाचारों से संस्था दिव्यांगों की आत्मनिर्भता के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। फूल गाड़ी के माध्यम से शहर के लोगों को घर बैठे बागवानी सामग्री एवं देखभाल के लिए प्रषिक्षित गार्डनर उपलब्ध होगा जिससे उनकी बागवानी समस्याएं तो दूर होंगी ही इससे जुड़े दिव्यांगों का जीवन भी महकेगा और वे आत्म निर्भर बनेंगे।

कार्यक्रम के दौरान संस्था की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संगीता सामन्त, पूर्व निदेषक श्री रामस्वरूप, दक्ष निदेषक रामनिवास प्रजापति एवं संस्था के नेमीचन्द वैष्णव, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, नानूलाल प्रजापति, रणसिंह चीता, ईष्वर शर्मा, करूणा शर्मा, श्रेया शर्मा, सत्तार मोहम्मद, भंवर सिंह गौड़, लक्ष्मण सिंह, पद्मा चौहान, वनिता पंवार, सुनिल दत्त, दिनेष शर्मा, पूरणमल आदि उपस्थिति थे।

राकेष कुमार कौषिक
(निदेषक)
मो. 9829140992

error: Content is protected !!