नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर सम्पन, 47 मरीजों की हुई जांच

केकड़ी 24 जनवरी(पवन राठी)
लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में लायंस भवन, जयपुर रोड केकड़ी में साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार) नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ संभागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, चार्टर मेम्बर लायन विनय कटारिया ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।संभागीय अध्यक्ष न्याति ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राजकीय चिकित्सालय में आंखों के ऑपरेशन नहीं कराए जा रहे हैं इस कारण कई लोग नेत्र ज्योति से परेशान हो रहे हैं। इस पुण्य कार्य को नजर में रखते हुए इस साप्ताहिक नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में 47 मरीजों की जांच व परामर्श की गई जिसमें से 18 मरीजों के ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया। क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन मनोज कुमावत ने बताया कि डीडी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ मोनिका नय्यर, नर्सिंग स्टाफ प्रवीण कुमार, अनिल सुमन, महावीर, मनोज के अपनी सेवाएं दी। शिविर में कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गर्ग, प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लॉयन जगदीश प्रसाद फतेहपुरिया, लायन विनय पांड्या, लायन विनय नाहटा सहित अन्य क्लब मेंबर्स ने सराहनीय सेवाएं दी। शिविर की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में गुमान सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!