राज्य राज मार्ग 26 की क्रमोन्नति की मांग

केकड़ी 22 फरवरी(पवन राठी)
सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित प्रमुख आवागमन के मार्ग स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद-केकड़ी-देवली को बजट वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने की सक्षम स्वीकृति विभागीय कार्ययोजनाओं में जारी कराने हेतु केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। एवं पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर में वर्तमान में स्टेट हाईवे संख्या 26 जो वर्तमान में एन एच 79 के समीप नसीराबाद बाई पास किमी 20 से प्रारंभ होकर सरवाड़ केकड़ी सावर होते देवली तक जाकर एन.एच. 12 टोंक-कोटा मार्ग किमी 167 पर मिलता है, इस स्टेट हाईवे 26 की कुल लम्बाई 99 किमी है। जिसकी वर्तमान केरिजवे 7. मीटर चौडाई में है और उक्त मार्ग एन एच 79 को एन एच 12 को आपस में मिलाता भी है। उक्त सड़क मार्ग पर नसीराबाद , लोहरवाडा, सराना , गोयला, सरवाड, जगपुरा अजगरा, केकड़ी, कोहड़ा, पारा, गुलगांव, सावर, नापाखेडा एवं देवली इत्यादि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र स्थापित है। उक्त सडक मार्ग पर स्थित सरवाड कस्बे में ख्वाजा फकरूदीन की ऐतिहासिक दरगाह है जहां प्रतिदिन देश विदेश से जायरीन आते है तो वहीं दूसरी ओर केकड़ी कस्बे के आसपास ग्रेनाईट की खदाने एवं ऊन की बडी मण्डी व राजस्थान की सबसे बड़ी उच्च श्रेणी की कृषि उपज मंडी है तथा सावर में मार्बल खदान एवं विपणन कार्य प्रगतिरत है।देवली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का प्रमुख केंद्र भी है इसके अतिरिक्त इसी मार्ग पर प्रदेश का प्रमुख बिसलपुर बांध जिससे अजमेर, जयपुर एवं टोंक नागौर जिलों में पेयजल आपूर्ति होती है। वहीं नसीराबाद में सैनिक छावनी हेतु आवाजाही का प्रमुख सड़क मार्ग भी है, इसलिए उक्त राज्य राजमार्ग संख्या 26 पर नियमित भारी यातायात का दबाव बना रहता है। वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन कुल पीसीयू 23250 है। यदि उक्त सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कर दिया जाता है तो अजमेर का सीधा कोटा होते हुए ग्वालियर से कम दूरी होने के साथ साथ सीधा जुड़ाव हो जाएगा। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद-केकड़ी-देवली को बजट वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने की सक्षम स्वीकृति विभागीय कार्ययोजनाओं में जारी कराने की कृपा करावें ताकि अजमेर संसदीय क्षेत्र के साथ-’साथ नागौर, राजसमन्द, टोंक, भीलवाडा एवं पाली के वासिन्दों को आवाजाही का एक नवीन सुगम मार्ग और उपलब्ध हो सके।

error: Content is protected !!