नि:शुल्क 100 श्रवण यंत्र किये वितरित

केकड़ी 22 फरवरी(पवन राठी)
लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जिला अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में 22 फरवरी सोमवार को कटारिया विश्राम शाला केकडी में आयोजित निशुल्क श्रवण यंत्र वितरण शिविर के मुख्य अतिथि सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव ने कहा कि दिव्यांग की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा धर्म नहीं है। समारोह के विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने कहा कि श्रवण यंत्र से कम सुनने वाले लोगों को जीवनदान मिला है वे इस मशीन से अब हर बात सुन सकेगा। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, अनिल दत्त शर्मा व डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन ब्रजेश गुप्ता ने की। अतिथियों ने श्री गणेश वंदना के साथ पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। लायंस क्लब केकड़ी के सर्विस चेयरपर्सन लायन मनोज कुमावत ने कि 140 मरीजों की जांच कर 100 लोगों को श्रवण यंत्र वितरित किये गए। शिविर में चार्टर मेंबर लायन विनय कटारिया, निवर्तमान अध्यक्ष लायन सतीश मालू, लायन राकेश जैन, लायन दिनेश गर्ग, लायन भरत माहेश्वरी, लायन निरंजन चौधरी, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन अभय कुमार बांठिया, कमल मोयल, इस्लाम, दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह राव ने सराहनीय सेवाएं दी।
विशिष्ठ अतिथि एम जे एफ लायन अनिल दत्त शर्मा ने लॉयन्स भवन पर ट्यूबवेल की मोटर व पाइप फिटिंग की घोषणा की। लायन हितेश मेवाड़ा ने ट्यूबवेल खुदवाकर पुण्य कार्य किया।

error: Content is protected !!