जन विकास योजनाओं का रोड मेप तेयार होगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के आधारभूत ढाँचे में बजट की घोषणा से एक निर्धारित जन विकास योजनाओं का रोड मेप तेयार होगा ।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारियों जिनमे उपाध्यक्ष प्रमिला कोशिक,ग़ुलाम मुस्तफ़ा,प्रताप यादव महामंत्री महेश ओझा ,अशोक बिंदल ,ललित भटनागर ,नोरत गुर्जर ,आरिफ़ हुसेन ,सकेश ककरिया, शिव कुमार बंसल ,बिपिन बेसिल पूर्व पार्षद गणेश चोहन ,समीर शर्मा ,मनववर क़यामखनी ,मो.शाकिर ,बाबर चिशती पूर्व सचिव अभिलाषा विश्नोई ,महेश भाटी ,मनीष शर्मा ,दिलीप सामतनी,मदन नेता ,बशीर मोहम्मद ,सुरेश लड्डर ,अतुल अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार के बजट को आपदा से लड़ने ओर जन भावनाओं को पार लगाने वाला बताया हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव महेश ओझा ने बताया कि नोट बंदी ,जी एस टी ,कोरोना जेसी घटनाओं के बाद भी सरकार का बजट किसान ,युवा ओर महिलाओं के लिये अभूतपूर्व हे वही सरकार ने सभी समाज सभी वर्गों को बजट में दिया हे जो सरकार के जनता से जुड़ाव को दर्शता हे ।

महेश ओझा

error: Content is protected !!