मेयर, विधायक व महिला पार्षदों का अभिनंदन समारोह

रोटरी क्लब, अजमेर के रोटरेक्ट क्लब होप अजमेर व नीतू मिश्रा पार्षद के संयुक्त तत्वावधान में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती बृज लता जी हाडा, विधायक श्रीमती अनीता जी भदेल व समस्त महिला पार्षदों का अभिनंदन समारोह व निशुल्क 6000 सैनिटरी नैपकिंस वितरण का कार्यक्रम वह महिलाओं से संबंधित समस्या के निराकरण के विषय मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथियों ने भारत माता की चित्र के समस्त माल्यार्पण किया तथा नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती ब्रज लता हाड़ा जी का व लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनीता जी भदेल का व सम्मानित महिला पार्षद शीलम बेरवा, अंजना शेखावत, कुसुमलता सोगरा, भावना चौहान, नलिनी शर्मा, डिंपल शर्मा, राधिका गुर्जर, सुनीता चौहान, भारती जांगिड़, हेमलता खत्री, किरण जनदहंतपलं व भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सीमा गोस्वामी जी का भी माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया स कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री व लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनीता जी भदेल जी ने कहा कि पुराने जमाने में महिलाएं इस गंभीर समस्या के दौरान घर के पुराने कपड़े और रूई आदि संसाधनों का प्रयोग करती थी जिससे कि समस्त स्त्रियों में बीमारियां निरंतर बनी रहती थी तथा जीवन पूरा उनका कष्ट में व्यतीत होता था परंतु वर्तमान युग में इस समस्या से निजात पाने के लिए हमारे पास तरह-तरह के संसाधन मौजूद हैं उनमें से एक सेनेटरी नैपकिन की सुविधा हमारे बीच मौजूद है साथ ही लोकप्रिय विधायक अनीता जी ने बताया कि किस प्रकार सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए जिससे कि इस प्राकृतिक समस्या का जो कष्ट है वह हमार को कम हो सके और आज ही अत्यंत हर्ष का विषय है कि रोटरेक्ट क्लब होप व पार्षद नीतू जी मिश्रा के सहयोग से उक्त गंभीर समस्या का गरीब घर व जरूरतमंद मातृशक्ति के बीच निशुल्क 6000 सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जा रहा है व नगर निगम महापौर श्रीमती बृज लता हाडा जी ने कहा की वर्तमान समय में यह कोई शर्म की बात नहीं है तथा यह स्त्रियों में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया माना गया है और यह प्रकृति की देन है इसे हमें सहर्ष स्वीकार करके और इससे होने वाली गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें वर्तमान युग में जो सुविधाएं सेनेटरी नैपकिन जैसे और अन्य संसाधनों के द्वारा दी जा रही है वह हमें प्राप्त करनी चाहिए और रोटरी क्लब व पार्षद नीतू जी मिश्रा का भी धन्यवाद जिन्होंने समस्त मातृशक्ति को सैनिटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण कराया साथ ही उन्होंने यह कहा की मैं आपके द्वारा ही चुनी गई एक महिला प्रतिनिधि हूं जब कभी भी आपको मुझे किसी कार्य के अनुरूप कोई आवश्यकता प्रतीत हो तो मैं हमेशा आपके बीच उपस्थित रहूंगी।पार्षद नीतू मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि आज समस्त मातृशक्ति यहां पर मौजूद है यह महिलाओं का ही कार्यक्रम है क्योंकि इस कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक अनीता जी भदेल वह नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती बृज लता जी हाडा व समस्त महिला पार्षदों का स्वागत अभिनंदन समारोह व महिलाओं से ही संबंध रखने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम को केवल मातृशक्ति का कार्यक्रम कहा जाना ही उचित है क्योंकि इसमें महिलाओं से संबंधित जो भी समस्या अथवा जो भी मान सम्मान की बातें हैं वह महिला पार्षदों व नवनिर्वाचित महापौर व लोकप्रिय विधायक के द्वारा ही संभव है और आज यह समस्त जीती हुई मातृशक्ति सिर्फ आम मातृशक्ति के कारण ही आप सबके समक्ष यहां पर बैठी हुई हैं स तवजंतंबज ब्सनइ ीवचम का प्रतिनिधित्व गौरव रघुवंशी , सिमरन ,करुणा और अभय चौहान चौहान द्वारा किया गया जिसमें करुणा जी और सिमरन द्वारा इस सैनिटरी नैपकिन की उपयोगिता बताई गई तथा रोटरी क्लब जोकि डेढ़ लाख से ज्यादा महाराष्ट्र धारावी के कार्यक्रम में निशुल्क वितरण कर चुका है इस कार्यक्रम के दौरान उसके बारे में भी मातृशक्ति को उस विषय के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के एडवोकेट कुलदीप सिंह गहलोत वह बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंच का संचालन रंजन शर्मा जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी अजमेर व नीतू मिश्रा पार्षद के द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंजू शर्मा, ममता जी, आशा जी, चौधरी हनसा जी कवर, नीलम जी सोनी, गीता देवी, प्रतिभा मिश्रा, मिथिलेश, सारिका झा, गुंजन शर्मा, सुमन शर्मा, पूनम, अंजू, मिश्रा, इंदु सोनी, मोना जी, कोमल शर्मा, प्रियंका शर्मा, सीमा जी, यशोदा जी, बबीता जी, कल्पना जी, कशिश जी, मंजू शर्मा जी, रूबी जी, संतोष प्रजापति, जी तारा देवी जी, सुनीता मिश्रा जी, आदि कई सैकड़ों मातृशक्ति महिलाएं कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही

error: Content is protected !!