धनराज चौधरी भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ के “सी ई ओ” नियुक्त

राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के सचिव श्री धनराज चौधरी को भारतीय टेबिल टेनिस संघ के द्वारा 2021-2024 सत्र के लिये“चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर” नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग पॉंच दशकों से चौधरी ने राष्ट्रीय, कौन्टिनैन्टल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रशासनिक दक्षता से सैफ खेल, एशियाई खेल, कॉमनवैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप व 5 औलंपिक सहित अति प्रतिष्ठित सौ से ज्यादा प्रतियोगिताओं के आयोजन को सफलता के सोपान तक पहुँचाया है।

राजस्थान टी टी संघ के अध्यक्ष जोधपुर निवासी श्री मुकुल गुप्ता को महासंघ में एसोसिऐट वाईस प्रेसिडेन्ट का दायित्व दिया गया है जो राजस्थान के लिये दोहरी उपलब्धि है राजस्थान टीटी संघ के सचिव व राजस्थान औलंपिक संघ के चीफ ऐडवाईजर धनराज चौधरी का अजमेर आगमन पर स्थानीय मूलचंद चैहान स्टेडियम के सभागार में आज अभिनन्दन किया गया जिले व राज्य के प्रशासनिक अधिकारीगण, राजनैतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व, विविध खेल संघों, समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री चौधरी का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उपमहापौर श्री नीरज जैन ने बताया कि धनराज जी के मार्गदर्शन में विगत 10 सालों में नगर निगम, अजमेर ने जितनी भी जिला, राज्य, राष्ट््रीय स्तर पर प्रतियोगिताऐं करवाई है वह अत्यन्त सफल रही है, आगामी काल मंे भी नगर निगम अजमेर में कई और बढी प्रतियोगिताऐं करवाने को तत्पर है। जलीय खेलों के लिए शहर में बने पहले क्लब बोट क्लब के श्री जयप्रकाश दाधीच ने 21 किलो की माला पहनाकर विश्वास व्यक्त किया कि श्री चैधरी के कुशल मार्गदर्शन मे शीध्र ही अजमेर में एक्वा स्पोर्टस् की गतिविधिया भी प्रारम्भ की जाएगी। पूर्व आईएएस श्री हनीफ मौ0 ने श्री चैधरी के द्धारा निभाए गए अन्र्तराष्ट्््रीय प्रतियोगिताओं में विविध प्रसंगों का उल्लेख किया, साथ ही वरिष्ठ कलमकार श्री नरेन्द्र चैहान ने गत 50 वर्षो के खेल जीवन पर प्रकाश डाला व ख्याति प्राप्त ब्लोगर श्री एसपी
मित्तल ने बताया कि किस प्रकार धनराज जी के अथक परिश्रम से अजमेर की धाक आज भी दिल्ली में बनी हुई है।
इस अवसर पर भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार निर्वाण, श्री विशाल कुमार, बास्केट बाॅल सचिव श्री जसवन्त सिंह गौड़, जिला बैडमिन्टन संघ के श्री रोहन अग्रवाल, श्री सोमरत्न आर्य, लेक क्लब के श्री रणवीर सिंह खुराना, हाॅकी अजमेर के सचिव व नवनियुक्त पार्षद श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, जिला साईक्लिंग संघ के चैयरमेन श्री ललित नागरानी, किकेट संघ के श्री कमल पुट्टी, श्री शराफत खान, श्री पुनीत मेहता, भारतीय टेबिल टेनिस संघ की तकनीकी समिति के सदस्य व अन्र्तराष्ट््रीय तकनीकी अधिकारी श्री अनिल दुबे, श्री हीरालाल वर्मा, श्री मुकेश गोयल, श्री अरूण शर्मा, श्री शेखर कटियार, श्री अपार सिंह कलसी, पैट्ोलियम स्पोर्ट्स अकादमी के श्री सुरेश शर्मा, श्री हरि भारद्धाज, शतरंज संघ के श्री दिनेश सेठी, कुश्ती संघ से श्री सौरभ बजाड़, श्री जीतेश पटेल, फीफा प्रशिक्षक श्री महिपाल सिंह, कराटे संघ के श्री प्रदीप वर्मा, ट्रेक एण्ड फील्ड प्रशिक्षक श्री शंकर बुनकर, जीवन बीमा निगम के श्री ओपी रे, डा0 प्रमोद कुमार शर्मा, सुनीत पुट्टी, कैरम क्लब से श्री श्रीनाथ अग्रवाल, श्री भगवान दास चैधरी, साथ ही जिला एथेलेटिक संघ के सचिव श्री ईश्वर साॅखला पार्षद श्री श्रवण कुमार व समाज सेवी श्री अरविन्द पाराशर भी मौजूद थे।
श्री चैधरी ने बताया कि अगले चार वर्षो में व उत्तरोत्तर भी भारत में खेल व खिलाड़ियों का भविष्य काफी उज्जवल है विविध नेशनल फेडरेशनस सरकार के साथ तारतम्य बिठाते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे है और पिछले एक दशक में भारतीय खेल व खिलाडियों का स्तर बहुत अच्छा हुआ है जिसके भविष्य में सुखद परिणाम देखे जा सकेगें, साथ ही विश्वास दिलाया कि अपने अन्र्तराष्ट््रीय अनुभवों व राष्ट््रीय स्तर के खेल अधिकारियों के सम्पर्को के द्धारा अजमेर व राजस्थान को अधिकतम सम्भव सुविधाऐं व अवसर प्रदान करने का प्रयास करूगंा साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपक्रम स्मार्टसिटी लि0 के तहत बन रहे स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निर्माण पूरा होने के बाद सम्बद्ध राष्ट्रीय खेल संघो से सम्पर्क कर अजमेर में राष्ट्रीय प्रतियोगिताए करवाने का प्रयास करूगां।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षाविद व अन्र्तराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डा0 अतुल दुबे के द्धारा किया गया।

error: Content is protected !!