मास्क को जीवन दिनचर्या का हिस्सा बनाएं – माथुर

अजमेर ! महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमंत माथुर ने कहा कि मास्क को जीवन दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। विश्व के जिन देशों में मास्क को जीवन चर्या का हिस्सा बनाया है वहां कोरोनावायरस के मामले कम सामने आ रहे हैं।

उपनिदेशक माथुर आज जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति , अन्नपूर्णा फाउंडेशन यंग इंडियंस अजमेर द्वारा वैशाली नगर स्थित मजदूरों की थडी पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं आमजन से औपचारिक संवाद कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क को अचूक उपाय मानते हुए जन आंदोलन छेड़ा है इसकी सफलता इस महामारी को रोकने में मददगार होगी।

उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना का दूसरा एवं तीसरा पिक चल रहा है ऐसे में कोरोना की हमारे देश में क्या स्थिति बन सकती है इसे लेकर बेहद सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है।

उपनिदेशक माथुर ने कहा कि निचला तबका अभी भी इस महामारी में लापरवाही बरत रहा है अगर कोरोना को हराना है तो मासक को अपनाना होगा।

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान जन आंदोलन के तहत जवाहर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार एवं शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में आमजन को मास्क लगाने की समझाइश की गई एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए ।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल तेली प्रकाश जैन सबा खान महेश चौहान आरिफ हुसैन मामराज सेन नरेंद्र तुनवाल तुषार यादव अजय बंसल लोकेश चारण भावना चौहान रोहित चौहान सुशीला गहलोत वंदना कवर सीता कंवर ज्योति करवानी वर्षा कंवर मोहन सिंह पटेल हरिओम साहु शंकर साहू आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए एवं खाना खिलाया ।

error: Content is protected !!