राजस्थान योगा एसोसिएशन का गठन, कंवल प्रकाश अध्यक्ष व विरेन्द्र शर्मा सचिव मनोनित

Virender Sharma
Kanwal Prakash
अजमेर। 02 मार्च राज्य स्तर पर योग प्रतियोगताओं का आयोजन, योग शिविर का आयोजन, बालक बालिका वर्ग का चयन, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रशिक्षण के प्रमुख उद्देश्य, योग को राज्य स्तर पर व्यापक रूप से प्रचारित करने हेतु जिला स्तर पर एसोसिएशन का निर्वाचन करने के लिए प्रदेश स्तर की एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यकारणीय सदस्य चयन समिति निर्णायक समिति एवं अन्य समितियों का भी निर्वाचन किया गया।
कचहरी रोड स्थित स्वामी काम्प्लेक्स अजमेर में राजस्थान योगा एसोसिएशन की एक बैठक में सर्वसम्मत्ति से कार्यकारिणी गठित की गई। मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल एस एच् कुलकर्णी (रिटायर्ड), संरक्षक रामस्वरूप, अध्यक्ष कँवल प्रकाश किशनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ (जयपुर), उपाध्यक्ष – विक्रम सिंह चंदेल (उदयपुर), आलोक शर्मा, इंदु गोदारा (झुंझुनू), सचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह शेखावत, सयुंक्त सचिव श्री विनीत लोहिया, श्री सुनील जोशी, श्री आनंद सिंह (जोधपुर), श्री सुरेश परमार (भीलवाड़ा), चयन समिति श्री कमलेश पुरोहित, श्रीमती रितु भंडारी, श्री यतेंद्र शास्त्री, श्री शशि कुमार यादव (जयपुर), श्री हरि सिंह (पिलानी), तकनीकी समिति- श्री नीरज चैधरी, श्री भागवत सिंह, श्रीमती रितिका शर्मा, श्रीमती श्वेता भार्गव , विनोद कुमार सारस्वत (पिलानी) कार्यकारिणी सदस्य- श्री भरत सिंह चैहान (पाली), श्री लाल साहब (पिलानी), डॉ संगीता शर्मा, श्रीमती योगबाला वैष्णव को नियुक्त किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की राजस्थान योगा एसोसिएशन का नियमानुसार पंजीकरण हेतु सम्बंधित विभागों को उसकी सुचना एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया जाये। सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्त किये गये।

वीरेंद्र कुमार शर्मा
योग प्रशिक्षक
मेयो कॉलेज अजमेर
9460091222

error: Content is protected !!