जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा प्रकरणो का निस्तारण

दिनांक 04.03.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है जिसमें प्राप्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाता है। प्राप्त परिवेदनाओं में पेयजल व बिजली से संबंधित प्रकरणों का आधिक्य सभी जनसुनवाई मे देखा गया जिन्हे गम्भीरता से लेते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा विषेष जनसुनवाई का निर्णय लिया गया। जनसुनवाई का मूल उद्धेष्य आने वाले गर्मी के मौसम के मध्यनजर तत्काल ही पेयजल व बिजली की समस्याओं का निस्तारण रहा। जनसुनवाई में स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग (ग्रामीण) के 42, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग (बीसलपुर प्रोज0) के 39, एवं अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 के 17 प्रकरण प्राप्त हुए जिनके मौके पर ही निस्तारित करने के निर्देष प्रदान किये गये। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हेंमत स्वरूप माथुर, उपनिदेषक, महिला बाल विकास विभाग, वी.डी.दुबे, अधिषाषी अभियंता, अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड, के.के. शर्मा, अधिषण अभियंता, नरेन्द्र कुमार ऐरन इंजनियंरिंग (पीएचईडी), कैलाष मील, सहायक अभियंता (पीएचईडी), जगमाल सिंह इंजनियरिंग (पीएचईडी) मनीष कुमार, अधिषाषी अभियंता (पीएचईडी), जे.पी.सामरिया, इंजनियरिंग (पीएचईडी) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा जिला प्रमुख को अवगत कराया गया है कि जनता जल मिषन योजनान्तर्गत जलदाय विभाग द्वारा संचालित योजना को बिल जमा कराने के अभाव में विद्युत वितरण निगम लिमि0 द्वारा कनेक्षन काटे गये है जिससे पेयजल की भारी समस्या ग्रामो में उत्पन्न हो रही है। और पेयजल के अन्य संसाधन भी ग्राम में उपलब्ध नहीं है। जिसके संबंध में जिला प्रमुख द्वारा श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को स्पष्ट निर्देष प्रदान किये गये कि जिला स्तर से ग्राम पंचायत को पाबन्द किया जावे की विद्युत बिल का भुगतान ग्राम पंचायत स्तर से राज्य वित्त आयोग व पन्द्रहवे वित्त आयोग मद से किया जावे। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा कनेक्षन काटेजाने पूर्व जिला स्तर के अधिकारीयों व जिला परिषद को कनेक्षन काटे जाने के कारणों से अवगत कराया जावे ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो।

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा अपने उद्धबोधन में पाईप लाईन में अवैध रूप से संचालित कनेक्षनो को जाने व जिले में पाईप लाईन लीकेज का परीक्षण कर पेयजल सप्लाई में बाधिता को समाप्त करने के भी निर्देष दिये। जिला प्रमुख द्वारा यह भी कहा कि कुछ स्थानो पर पानी की पाईप लाईन कई वर्षो पूर्व डाली गई हैै किन्तु आदिनांक तक भी पानी की सप्लाई उन पाईप लाईनो में नही हो पाई है जिससे राजकीय धन की हानि व सरकार के उद्धेष्य की प्राप्ति भी नही हो रही है। अतः ऐसी पाईप लाईनो का अन्वेक्षण कर चालू कराने का कार्य करे। केन्द सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिषन अन्तर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर तक पेयजल पहुचाने का लक्ष्य रख गया है जिले मे समस्त ग्राम पंचायतों में जल मिषन योजना अन्तर्गत समितियों का गठन किया जाकर रूपरेखा तैयार की जावें ताकि अजमेर जिला समय पूर्व ही पूर्ण पेयजल आपर्ति व घर-घर कनेक्षन वाला जिला बन सके। साथ ही उद्धबोधन के अन्तिम शब्दों में जिला प्रमुख द्वारा समस्त अधिकायों को यह आग्रह किया गया कि आप सभी को भगवान ने दैनिक उपयोगिता की सबसे आवष्यक सुविधा उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान किया है जिसके लिए आप सभी को सदैव उर्जावान हेाकर व तत्परता से कार्य करना चाहिए व इस अवसर से सभी को लाभान्वित करना चाहिए।

जनसुनवाई में जिले की समस्त पंचायत समितियों से पधारे हुऐ जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, प्रधानगण, सरपंचगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणों ने बढचढकर भाग लिया। सभी ने अपने क्षेत्र में आने वाली पेयजल जैसे बोरिग कार्य, ट्यूबवैल कार्य, हैण्डपम्प कार्य, नलकूप कार्य व बीसलपुर से संबंधित समस्याओं से जिला प्रमुख को अवगत करवाया साथ ही बीसलपुर योजना से वंचित ग्रामों को योजना से लाभ दिलवाने हेतु निवेदन किया गया। बिजली विभाग से संबंधित समस्या जैसे स्ट्रीट लाईट, ट्रान्सफार्मर, पोल व अन्य प्रकाष संबंधित समस्या ये जिला प्रमुख को अवगत कराया गया। जिन्हे मौके पर उपस्थित अधिकारीयांे को दुरस्त करने के आदेष प्रदान किये गये।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!