निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 4 अप्रैल को

केकड़ी 3 अप्रैल(पवन राठी)
लायंस क्लब के सचिव मुरारी गर्ग ने बताया कि निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर 4 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित उपखंड अधिकारी केकड़ी के मुख्य अतिथि में संभागीय अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याति व कपड़ा व्यवसायी प्रदीप कुमार मुकेश कुमार लोढ़ा के विशिष्ट अतिथि एवं लॉयन डॉक्टर बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में शुभारंभ किया जाएगा
लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कंवर लोढ़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मानक चंद जी लोढ़ा की पुण्य स्मृति में 4 अप्रैल रविवार को कटारिया विश्रामशाला में लगाया जाएगा।
लायंस क्लब केकड़ी के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन निरंजन चौधरी ने बताया की इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन निशुल्क किया जाएगा। नेत्र विशेषज्ञ कोटा के द्वारा 4 अप्रैल को जांच की जाएगी योग्य मरीजों को ऑपरेशन हेतु कोटा ले जाया जाएगा। संभागीय क्लब सर्विस चेयर पर्सन लायन मनोज कुमावत के अनुसार मरीजों को लाना-लेजाना, भोजन व्यवस्था, रहने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। लायन जगदीश फतेहपुरिया ने कहा कि कोरोनाकल के बाद निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर पहली बार केकडी में आयोजित हो रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा मरीज का ऑपरेशन किया जाना संभव है।

error: Content is protected !!