भा ज पा स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन

केकडी,6 अप्रैल[पवन राठी]
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस विविध आयोजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लहराया स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर रोड स्थित गौशाला में गायों को गुरुद्वारा चारा खिलाकर गौ सेवा की गई तथा गौशाला परिसर में ही पौधरोपण भी किया गया इसके पश्चात कोरोना महामारी से बचाव हेतु तीन बत्ती चौराहे पर मास्क वितरित किए गए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर संपूर्ण देश में सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त लगवाए जा रहे कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया तथा अजमेरी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी में कोरोना टीका लगवाने वालों को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया,इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में स्थापित है जिसकी केंद्र सहित कई राज्यों में सरकारें हैं ,पार्टी की इस यात्रा में कई महापुरुषों ने अपना योगदान दिया है उन्होंने यह नही सोच की पार्टी की सरकार आएगी और वे मुख्यमंत्री या मंत्री बनेंगे उन्होंने निस्वार्थ भावना से पार्टी के विस्तार हेतु अपना योगदान दिया आज स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश सेवा के लिए वे हमेशा पार्टी हित में बिना स्वार्थ के कार्य करेंगे,भाजपा गरीब को गणेश मानकर पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी ऐसा राजनीतिक दल है जिसका उद्देश्य केवल राजनीति ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के कार्य करना भी है जिसके तहत पार्टी हमेशा रचनात्मक कार्य करती रहती है पार्टी का उद्देश्य हिंदुस्तान को परम वैभव पर ले जाना है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर इसी दिशा में कार्य कर रही है आज विश्व के सभी ताकतवर देश भी भारत की आवाज को गम्भीरता से सुनते है,कोरोना काल मे तो विश्व के देशों ने महामारी से निपटने के भारतीय मिशन की सराहना की व भारत मे निर्मित कोरोना वैक्सीन के लिए कई देश भारत की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहे है क्योंकि कई देशों को भारत ने यह वैक्सीन भेजी भी है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल राठी भाजपा नेता राजेंद्र विनायका जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चौधरी,मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया कमल सांखला,आई टी संयोजक रोहन राठी,पार्षद मिश्रीलाल डसानिया मनोज कुमावत, कोरोना वैक्सीन सह संयोजक श्री राम आचार्य,रामपाल चौहान,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवर लाल चौधरी,जिला कार्यसमिति सदस्य रामदेव माली,शिवम सेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में प्रतिष्ठित है जिसकी केंद्र सहित कई राज्यों में सरकारें हैं तथा पार्टी गरीब को गणेश मानकर पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी ऐसा राजनीतिक दल है जिसका उद्देश्य केवल राजनीति ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के कार्य करना भी है जिसके तहत पार्टी हमेशा रचनात्मक कार्य करती रहती है पार्टी का उद्देश्य हिंदुस्तान को परम वैभव पर ले जाना है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर इसी दिशा में प्रयत्नशील है।

error: Content is protected !!