टीकाकरण के लिए किया प्रेरित बाटे मास्क

अजमेर! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं राजस्थान हेल्थ केयर फाउंडेशन द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में चिकित्सकों ने व्यापक जनसंपर्क कर आमजन को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि क्रिश्चियन गंज वैशाली नगर आदर्श नगर धोला भाटा सिविल लाइन जयपुर रोड आदि क्षेत्रों में चिकित्सकों ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जनसंपर्क कर कोविड 19 के बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। यह असरदार एवं सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दे कर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें । टीकाकरण करवाने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में कुछ हफ्ते लग जाते हैं इसलिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन के पालना करें एवं 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी का ध्यान रखें ।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजेंद्र गोयल महेश चौहान अशोक बिंदल सागर मीणा डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग डॉ मंसूर अली मामराज सेन नरेंश मुदगल आदि ने टीम बनाकर 500 से अधिक को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया एवं निकटवर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जनसंपर्क के दौरान निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को 500 मास्क वितरित किए गए।

error: Content is protected !!