कोरोना के बढ़ते प्रकोपके मध्य नजर प्रशासनिक अमला निकला बाजारों में

केकड़ी 7 अप्रैल(पवन राठी
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को केकड़ी का संपूर्ण प्रशासनिक अमला कोरोना की रोकथाम व सजगता बढ़ाने के लिए केकडी नगर प्रमुख बाजारों में निकल पड़ा इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह, तहसीलदार राहुल पारिक, अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा,नायब तहसीलदार कार्तिकेय लाटा सहित
संपूर्ण प्रशासनिक अमले को एक साथ देख कर बाजार में अफरा-तफरी मच गई पहले तो कोई ईसे अतिक्रमण से जोड़कर देख रहा था लेकिन प्रशासनिक अमले के साथ चल रहे वाहन में लाउडस्पीकर पर कोरोना से बचाव हेतु की जारी अपील को सुनते ही लोगों के माजरा समझ में आया, संपूर्ण प्रशासनिक अमला पोस्ट ऑफिस से अजमेरी गेट घंटाघर गणेश प्याऊ मोची बाजार सब्जी मंडी कपड़ा बाजार होते हुए जुनिया गेट जयपुर रोड से तेलियन मंदिर तक कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना नहीं करने वाली 4 दुकानो(नाहता ज्वेलर्स, लोढा वस्त्र भण्डार, शिवम बैंगल्स, चन्द्र स्टोर सब्जी मंडी) को प्रतीकात्मक रूप से 24 घंटो के लिए सीज किया गया एवं बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाइस करते हुए एवं सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले 12 व्यक्तियों/व्यापारियों के चालान काटकर कुल 4000 राशि एवं पुलिस विभाग द्वारा भी 14 व्यक्तियों/व्यापारियों के चालान काटकर कुल 6300 राशि वसूली की गयी।इस दौरान दुकानों में भरी भीड़ की वीडियोग्राफी करवाई व दुकानदारों को सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करने व बिना मास्क के ग्राहकों को सामान नही देने हेतु पाबंद किया,इस आकस्मिक निरीक्षण के दोरोना ग्राहकों की भीड़ भरी होने के कारण 4 दुकानों को 24 घंटे के लिए प्रतीकात्मक रूप से सील की गई व 12 व्यक्तियों के चालान काटे गए जिनसे चार हजार रु की राशि वसूल की गई,आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वाहन पर लगे माइक द्वारा आमजन तथा सभी दुकानदारों से
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही थी इस दौरान कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ,पालिका सफाई शाखा प्रभारी विमल दाधीच,सहायक सफाई शाखा प्रभारी राकेश पारीक,कैशियर रामगोपाल डांगा,सोनू सहित कई पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!