भारी विरोध के बावजूद बाटा तिराहे पर काम शुरू हुआ

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में बाटा तिराहे को बचाने के लिए पिछले लगभग 65 दिनों से जन आंदोलन चलाया जा रहा था। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से व कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए अजमेर का ऐतिहासिक बाटा तिराहे के आगे गलत तरीके से एलिवेटेड रोड की भुजा उतारने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा था जिसमें सांसद भागीरथ चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए थे और व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि व्यापारियों का किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। गंगवाल व अग्रवाल ने आश्चर्य करते हुए बताया कि आज अचानक स्मार्ट सिटी के अधिकारी मय पुलिस लवाजमे को लेकर आम जनता व व्यापारियों का विरोध दरकिनार करते हुए बाटा तिराहे का जो भारी विरोध के कारण एक माह से काम रुका हुआ था उसको आनन फानन में चालू कराया जिसकी शहर व्यापार महासंघ घोर निंदा करता है। अचानक हुई उक्त कार्यवाही से सारे व्यापारी हतप्रभ रह गए और आनन फानन में मीटिंग आयोजित कर कार्य की निंदा करते हुए बाटा तिराहे पर धरना देने के लिए कूच किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को वहाँ से उठाने का दवाब डाला और मौके पर मौजूद एडीएम सिटी गजेंद्र राठौड़ ने भी व्यापारियों को जिला कलेक्टर से मिलने के लिए कहा, जिस पर व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जिनमें महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, मंत्री हेमंत जैन, पार्षद जे. के. शर्मा व अन्य जिलाधीश से मिलने पहुंचे किंतु जिलाधीश नहीं मिले। जिला प्रशासन ने व्यापारियों के आंदोलन को कुचलने की जो रणनीति बनाई उसकी महासंघ घोर निंदा करता है क्योंकि जब पूर्व में जिलाधीश व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई मीटिंगों में व्यापारियों को पूर्ण भरोसा दिलाया गया था कि जो भी निर्णय होगा वह व्यापारियों की सहमति से होगा उसके बावजूद बिना कोई सूचना के आज जबरन काम शुरू करा दिया। इनके लिए व्यापारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जानकारी देंगे। आज धरने पर मौजूद व्यापारियों में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, मंत्री हेमंत जैन, पार्षद जे.के. शर्मा, छात्रसंघ महासचिव हिमांशु गर्ग, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, बालेश गोहिल, जय गोयल, संपत कोठारी, नितिन गर्ग, विनय चेनानी, बिमला नागरानी, गिरीश लालवानी, अरविंद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक गांधी, राहुल गोयल, संजय गोयल, राजकुमार गर्ग, विशाल अग्रवाल, हेमेंद्र जैन, सहित काफी संख्या में व्यापारी ने धरना दिया।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!