अजमेर क्षेत्र की 7 सड़कों का केंद्रीय निधि से होगा काया कल्प

केकड़ी 10 अप्रैल(पवन राठी)मेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र अजमेर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 7 प्रमुख स्टेट हाईवे एवं एमडीआर सड़कों का चौड़ाईकरण एवं डामरीकरण के साथ – साथ सुदृढिकरण कार्य के प्रस्ताव केन्द्रीय सड़क निधि मद से करवाने हेतु अजमेर स्थित अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित करा कर तैयार करवाए। जिनकी लागत राशि लगभग 138 करोड आएगी। सांसद चौधरी ने उक्त सातों सड़कों के निर्माण प्रस्तावों को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर चालू वित्तिय वर्ष 2021-22 की विभागीय कार्य योजनाओं में सम्मिलित करवाने एवं स्वीकृत कराने
की मांग की है।सांसद चौधरी ने सड़क निर्माण प्रस्तावों के अन्तर्गत सात सड़कों यथा अजमेर-अरड़का-कुचील-सलेमाबाद-रूपनगढ किमी. 3/00 से 57/00 (स्टेट हाईवे 100) के 25 किमी हेतु 2500 लाख, अजमेर – बड़ल्या – श्रीनगर-मालपुरा, किमी 6/00 से 18/00 (स्टेट हाईवे 101) के 12 किमी हेतु 1450 लाख, सावर- बनेडिया- महरूकला- कादेड़ा-भीमड़ावास- केरोट- कुरथल- नान्दसी- देवलियांकलां (एमडीआर 154) के 25.5 किमी हेतु 2550 लाख, गोयला-शेरगढ-फतेहगढ-बिड़ला-जुनियां-कनौज-बघेरा सड़क किमी 28/00 से 60/700 (एमडीआर 57) के 38.70 किमी हेतु 3870 लाख, विजयनगर से केकड़ी सड़क मार्ग किमी 38/500 से 41/00 एवं 50/00 से 59/500 (एमडीआर 09) के 12 किमी हेतु 1150 लाख, ब्यावर से विजयनगर किमी 0/0 से 9/00, 19/00 से 23/00, 38/00 से 41/00 से 44/00 से 47/00 तक (स्टेट हाईवे 39) के 19 किमी हेतु 1950 लाख, पुष्कर से परबतसर (एन.एच 89 एवं एमडीआर 191) सडक किमी 36/00 से 48/00 के 12 किमी हेतु 1320 लाख की लागत वाली सड़कों को सम्मिलित किया गया है। उक्त सभी सड़कों के निर्माण से संसदीय क्षेत्र के वाशिदों के साथ-साथ पास ही स्थित अन्य संसदीय क्षेत्रों जैसे टोंक , भीलवाडा, नागौर, राजसमन्द , सीकर एवं जयपुर के वाशिदों को भी सुगम एवं समुचित आवागमन का सर्वांगीण लाभ मिल सकेगा।

error: Content is protected !!