इंडियन ट्रेलब्लेजर् द्वारा चलाए गए केम्पियन का समापन

जयपुर। राजस्थान की विख्यात संस्था इंडियन ट्रेलब्लेजर् ने आज शाम 5:30 बजे पर्यावरण को लेकर के संस्था द्वारा चलाए गए केम्पियन का समापन किया।
संस्था की कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने बताया संस्था विगत 3 वर्षों से संस्था प्रधान डॉक्टर नीरज माथुर के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष एक वर्चुअल प्रमोशनल कार्यक्रम 7 दिनों के लिए संचालित करती है जिसमें की संपूर्ण भारत वर्ष में संस्था के सदस्यों द्वारा अप्रैल को अप्रैल कूल के रूप में मनाए जाने के अपील करती है संस्थान के सदस्यों ने व्हाट्सएप मैसेज द्वारा लगभग 50000 मैसेज विभिन्न व्यक्तियों के पास में पहुंचा कर निवेदन किया कि प्रति व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं एवं इस मैसेज को आगे तीन जनों को भेजने का भी निवेदन किया गया जिससे कि भारत राष्ट्र के अंदर पेड़ लगने ना सिर्फ पर्यावरण सुधरेगा अलबत्ता प्रदूषण से भी छुटकारा मिलेगा साथ ही साथ समस्त स्थान हरियाली से हरे भरे रहेंगे जिससे कि वर्षा ऋतु के अंदर हमें अच्छी बरसात भी मिलेगी एवं आगामी गर्मी में भी राहत प्राप्त होगी।

error: Content is protected !!