हेलमेट वितरण कर की वाहन रैली

अजमेर- 10 अप्रेल- चेटीचण्ड महोत्सव के आठवें दिन पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में आज सिन्धु युवा संगठन द्वारा वाहन रैली, सिन्धी लेडीज क्लब द्वारा वार्षिक उत्सव, सिन्धी समाज महासमिति द्वारा सिन्धी व्यजनों की प्रतियोगिता, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी नाका मदार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर अलग अलग विद्यालयों में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सिन्धु युवा संगठन द्वारा आयोजित हेलमेट वितरण कर की वाहन रैली
अध्यक्ष कुमार लालवाणी ने बताया कि अजमेर शहर में चेटीचण्ड के अवसर पर युवा, महिलाओं व सेवाधारियों के साथ सैकडो की तादाद में दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट, ओम पताका व मास्क वितरण किया गया। रैली का शुभारंभ हेमू कालाणी डिग्ग्ी चैक से निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, नसरपुर झूलेलाल मंदिर के सुरेश आलोम, संरक्षक तुलसी सोनी, कवंलप्रकाश किशनानी व समाज के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजा पूजन व हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली डिग्गी चैक से प्लाजा सिनेमा, गिदवाणी मार्केट शिवाजी पार्क, क्लाक टावर से मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार होते हुये झूलेलाल मंदिर देहली गेट पर समापन हुआ। रैली का जगह जगह दुपट्टा, मोतियों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
रैली को सफल बनाने के लिये गौरव मीरवाणी, कमल लालवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशन बालाणी, मुकेश आहूजा, नवीन परवाणी, दीपक रामरख्याणी, सोनू खेमाणी, तिलोक बलोची, कन्हैयालाल सोनी, निखिल फुलवाणी, ललित साजनाणी, राजा सोनी, हरीश टिलवाणी, पूजा तोलवाणी, काजल जेठवाणी सहित अलग अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।

सिन्धी लेडीज क्लब व सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर के संयुक्त तत्वधान
वार्षिक उत्सव, सिन्धी व्यंजन ताम चटाभेटी
क्लब अध्यक्ष दिशा किशनानी ने बताया कि लेडीज क्लब का वार्षिक उत्सव रखा गया है। इस कार्यक्रम में सिंधी महिलाओ द्वारा सिन्धी में शानदार प्रस्तुति दी गई है, सृष्टि के रंग अपनो के संग) जिसमे सृष्टि के पांचों तत्वों को 1,आकाश 2,हवा 3,अग्नि 4,पानी 5,पृथ्वी को एक नाट्य रूपांतरण व डांस के साथ प्रस्तुत किया गया है।
हेमा दीपक साधवाणी ने बताया कि सिन्धी व्यजंन प्रतियोगिता का आयोजन में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सिन्धी व्यजंन कोकी, दाल पकवान, टिकिया, बीह पटाटा, साई बाजी, कढी चावल जैसे अनेको व्यजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिनके विजेताओं में प्रथम जिया रायिघांणी, द्वितीय कला गिदवाणी व तृतीय सिमरन तोराणी व सभी प्रतिभागियों को मंगलम ऐजेंसी द्वारा सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में भावना भाटिया, अंजू शर्मा, प्रेम केवलरामाणी, प्रकाश जेठरा व हरी चंदनाणी थे।

सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी पर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां –
संयोजक नरेश भाटिया व जेठो बालाणी ने बताया कि सिन्धियत जी सुहिणी सौगात, बहिराणा पूजन सामुदायिक भवन, मधुवन काॅलोनी, नाकामदार, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की गई जिसमें चन्द्रप्रकाश भगत मण्डली ने रंगारंग प्रस्तुति पर सभी को छेज करवाकर झुमाया। अध्यक्ष नरेश भाटिया, उपाध्यक्ष गोविन्द छतवाणी, दयाल शेवाणी के साथ वरिष्ठ मार्गदर्शक अर्जुन तुलस्यिाणी, बुटाणी, राजू साधवाणी, नरेश केवलरामाणी सहित सेवाधारी उपस्थित थे। संचालन राजू दादलाणी ने किया।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
महामंत्री,
मो.9414705705

error: Content is protected !!