पंजाब नेशनल बैंक का 127 वां स्थापना दिवस मनाया गया

आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 पंजाब नेशनल बैंक कचहरी रोड शाखा का साय 5:30 बजे केक काटकर 127 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार मीणा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना आज ही के दिन 12 अप्रैल 1895 में हुई थी। तभी से लेकर आज दिवस तक अपनी सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं व आगे भी अपनी सेवाओं में कोई कमी नही आने देगे। आज के स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सभी ग्राहकों व स्टाफ को मास्क बांटे गए । उन्होंने बताया कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहकों को नए खाते खुलवाने, लोन लेने, सेविंग खाता, चालू खाता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व पंजाब नेशनल बैंक की दी गई सभी सेवाओं के बारे से अवगत कराया गया। इसी के चलते आज केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मना कर सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई दी। बैंक की स्थापना श्री लाला लाजपत राय ने की थी ।
स्थापना दिवस के अवसर पर चीफ प्रमोद कुमार मीणा, करंसी चेस्ट प्रबंधन राजीव कुमार जैन, पीयूष उपाध्याय, मनोज कुमार, मनमोहन कुमार, सुरेश कुमार इंदौरिया, प्रियंका पारीक, रवीना, मनोरमा, खुशबू, किरण, मोनिका आदि स्टाफ गण मौजूद रहे।

Pramod kumar Meena
Chief
Mob : 97993 58976

error: Content is protected !!