युवा संत दिव्य दर्शन मुनि का देवलोकगमन

जैन समाज में छाई शोक की लहर –
आचार्य सुदर्शन लाल महाराज के सुशिष्य, जिनशासन के अनमोल रत्न, दिव्यदर्शन मुनि का शनिवार, दिनांक 10-4-2021 को रात्रि 9.15 बजे उज्जैन के चेरिटेबल अस्पताल में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया। कोरोना संक्रमण से मुनिश्री के देवलोकगमन के समाचार मिलते ही अजमेर के जैन समाज में शोक की लहर छा गई। आपने अपने 20 वर्ष के दीक्षित जीवन में अनेक तपस्यायें की, आप सदैव ज्ञानार्जन में रत रहते थे, आगमों में आपकी विशेष रूचि थी।
बिजयनगर (अजमेर) में हुई दीक्षा –
दिव्यदर्शन मुनि आचार्य सुदर्शनलालजी महाराज के सांसारिक अनुज भ्राता थे। आपका जन्म 7 नवम्बर 1977 को बिजयनगर में हुआ, बिजयनगर में ही पले-बढ़े। आपने 30 जनवरी, 2001 को बिजयनगर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में आयोजित भव्य दीक्षा महोत्सव में सांसारिक जीवन का त्याग कर आचार्यश्री सुदर्शनलालजी महाराज सा. से दीक्षा अंगीकार की। आपका 10 वर्ष पूर्व अजमेर में चातुर्मास हुआ जिसमें आपने युवाओं को धर्म-ध्यान हेतु प्रेरित करते हुए उनके दिलों में धर्म के प्रति गहरी छाप छोड़ी थी। अल्पायु में आपके देवलोकगमन से जैन समाज को अपूर्णणीय क्षति हुई है।
गुणानुवाद सभा –
प्राज्ञ बगिया के महकते पुष्प, प्रवचन प्रभाकर, संवर प्रेरक श्री प्रियदर्शन मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-3 ने प्रात: 6.15 बजे पुष्कर से विहार कर मणिपुंज सेवा संस्थान, अजमेर में मंगल प्रवेश किया। मुनिश्री के पावन सान्निध्य में दिवगंत दिव्यदर्शन मुनि को श्रद्धांजलि स्वरूप गुणानुवाद सभा का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल, 2021 को प्रात 8.00 बजे से 9.00 बजे तक मणिपुंज सेवा संस्थान, बी.के.कौल नगर, अजमेर में हुआ। सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुनिश्री की धर्मप्रभावना और स्वाध्याय को किन्हीं शब्दों में बया नहीं किया जा सकता। जिसमें श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष शिखरचंद सिंगी ने कहा कि दिव्यदर्शन मुनि यथा नाम तथा गुण थे उनके दर्शन दिव्य थे। श्री प्राज्ञ जैन संघ के मंत्री पदमचंद खटोड़ एवं महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुशिला पोखरणा ने दिवगंत आत्मा के जीवन परिचय से सभा को अवगत कराया। सभा में स्वाध्याय संघ गुलाबपुरा के संरक्षक नेमीचंद खाबिया, महामंत्री पुखराज कांठेड, उपाध्यक्ष विनोद कुमार ढ़ाबरिया, संघ उपाध्यक्ष सुमतिमल लोढ़ा, संघ कोषाध्यक्ष अनिल कोठारी, ताराचंद करनावट, शांतिलाल खाबिया, राजेश चौधरी, सरदारसिंह चीपड़, महेन्द्र कोठारी, दर्श ढ़ाबरिया, उमराव कांठेड, निलाचंद चौधरी, अमित बोहरा, आशीष जैन, सुरेशचंद लुणावत प्राज्ञ युवा मंडल के अध्यक्ष संतोष कांठेड एवं पूरी कार्यकारिणी सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। सभा का संचालन बलबीर पीपाड़ा ने किया। सभी ने 4 लोगस्स का जाप करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
(विनोद कुमार ढ़ाबरिया)
कार्याध्यक्ष
श्री प्राज्ञ जैन मित्र मण्डल, अजमेर
मो. : 98290 84500

error: Content is protected !!