भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित कि गई आनलाइन प्रतियोगिता

अजमेर, भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा नव वर्ष 2078 13 अप्रैल 2021 को दो आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि शाखा द्वारा 12 अप्रैल 2021 को सायः काल दीप दान प्रतियोगिता एंव 13 अप्रैल 2021 को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी प्रविष्टि भेजने का समय सायः 5 बजे तक था।
शाखा महिला प्रमुख डाक्टर नेहा भाटी ने बताया कि दोनो प्रतियोगिता मे शहर वासियों ने उत्साह से भाग लिया दोनो प्रतियोगिता मे 120 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। ।
प्रतियोगिता प्रभारी रचना गोयल व इंदु टांक ने बताया कि दोनो प्रतियोगिता के परिणाम 16 अप्रैल 2021 कि शाम को घोषित किये जायेंगे। सास्कृतिक सप्ताह प्रभारी दिपिका गर्ग ने बताया कि दोनो प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय एंव दो सात्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने कहा कि भारत विकास परिषद एक समाज सेवी संस्था है जो सेवा एवं संस्कार के कार्य समाज मे विभिन्न माध्यम के द्वारा समय समय पर करती रहती है वर्तमान मे कोरोना महामारी के कारण शाखा द्वारा आनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से संस्कार प्रकल्प के कार्य किये जा रहे है ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने बताया कि शाखा द्वारा तीज(गणगौर) के अवसर पर एक आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक बताया कि करोना महामारी के बढते प्रभाव के कारण शाखा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन कराया जा रहा है आनलाइन कार्यक्रम करने का उद्देश्य आमजन मे भारतीय सास्कृतिक एवं धार्मिक भावनाओं को जागृत करना एवं इससे जुडे रखना है ।

अनुपम गोयल
शाखा सचिव
9214429399

error: Content is protected !!