अजमेर के पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जेईएन इति कुमावत की अनोखी मिसाल

अजमेर गंज निवासी मुरली धर कुमावत की पुत्री इति कुमावत ने अपनी शादी में सरकार के नियमों की पालना करते हुए आस पास क्षेत्र में अलग ही मिसाल कायम की , उन्होंने अपने क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को सशक्त करने हेतु लगातार प्रयासरत है इसी अनुसार आज स्वम् ने अपने आस पास क्षेत्र पर घोड़ी पर बैठ कर निकासी निकाली , उल्लेखनीय है कि इति की शादी 21 अप्रेल को होगी जिसमें जयपुर से बारात आएगी उस से पूर्व आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इति ने बताया कि मेरा यह निकासी का कार्यक्रम करने का मकसद एक मात्र था कि महिलाओं को पुरानी प्रथाओं के साथ साथ नए रूप महिलाओं को सशक्त रूप में प्रस्तुत करना था।आज महिला किसी भी क्षेत्र में कमजोर नही है , मेरे परिवार वालो के साथ साथ मेरे ससुराल पक्ष के लोगो ने भी मेरा इस मुहिम में साथ दिया।

जिसने देखा उस के मुँह से निकला वाह
रास्ते मे जब इति की निकासी निकल रही थी आते जाते रास्ते मे जिसने भी देखा उसके मुँह से वाह निकल गया , साथ ही महिलाओं ने भी कहा शादी हो तो ऐसी हो।

error: Content is protected !!