कोरोना का तांडव जारी –126 आये पॉजिटिव

केकड़ी 25 अप्रैल(पवन राठी)
केकडी क्षेत्र में कोरोना का तांडव ठहरने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को फिर एक साथ 126 पॉजिटिव केस सामने आए है, राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एनसी जैन ने बताया कि रविवार को 374 लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भिजवाए गए है साथ ही रविवार को 126 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिनमें से 51 केकडी शहर से तथा 75 ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव रोगी आए हैं ।

पालिका का जनजागरण व बचाव हेतु छिड़काव अभियान जारी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत रैली तथा कोविड-19 के टीकाकरण के तृतीय चरण के अन्तर्गत 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रेरित हेतु जागरूक रेली निकाली गई
रैली के दौरान भारत विकास परिषद केकड़ी अध्यक्ष कैलाशचंद जैन, कोषाध्यक्ष- विमल कोठारी, व निहाल मेड़तवाल, गोपाल सोनी ने सभी सफाई कर्मचारियों व स्टाफ के लिए लगभग 100 आयुर्वेदिक आक्सीजन किट वितरित किये गये। पालिका अधिशासी अधिकारी नेे बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत केकड़ी शहर में कोरोना शवों के दाह संस्कार एवं कोविड मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराने, मृतक के घर एवं आस-पास के क्षेत्र एवं दाह संस्कार स्थल को सेनेटाईजर कार्य हेतु 24 घंटे के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसके टेलीफोन नम्बर 01467-220002 है।
पालिका द्वारा मॉइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन तथा वार्ड नम्बर 1, 5, 6, 19, 18, व 24 में विभिन्न स्थानों पर नयी स्पे्र मशीन द्वारा सोडियम हाईपोक्लोराई छिड़काव किया गया इस दौरान मोडसिंह राणावत सहित कई जनप्रतिनिधि उपज़थित थे,उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार गठित टीम ने बाजार का दौरा कर बिना मास्क वालो से मौके पर ही पालिका टीम के द्वारा समझाइस करते हुए एवं सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले का 1 व्यक्तियों/व्यापारियों के चालान काटकर कुल 100 रु वसूल कीये गये।

error: Content is protected !!