कोरोना के कारण श्रद्धालुओ ने घरों में मनाई महावीर जयंती

केकडी 25 अप्रैल(पवन राठी)
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के सदस्यों ने कोरोना काल के चलते अपने घरों में ही बहुत धूमधाम से 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई अध्यक्ष नीता गदिया ने बताया कि सभी ने अपने घरों पर रंगोली बनाकर बांदरवाल सजाई पलना झूलाया और अपने घरों में ही जुलूस निकाला गया। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर राजस्थान स्तर पर वर्तमान में वर्धमान की आवश्यकता है विषय पर विचार संगोष्ठी रखी गई उसमें केकड़ी संभाग से मोना शाह ने अपने विचार व्यक्त किए।

*पक्षियों को प्रसन्नआशियाना के रूप में मिला नया घर*

भगवान महावीर की 2620 वी जन्म जयंती, और अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी गुरुदेव की 33 वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष में शहर के गुरु भक्त परिवार पूर्व पार्षद प्रीतम जैन, पार्षद प्रीति ( सुमन ) जैन ने शहर के ही राजपुरा रोड स्थित फार्म हाउस पर पक्षियों को भीषण गर्मी ,बारिश से बचने ,व रहने के लिए घरोदे लगाएं ,दाना पानी के लिए परिंडे लगाए। गुरु भक्त परिवार ने बताया कि जो हम पेड़ काट रहे हैं ,पशु पक्षी का घर उजाड़ रहे हैं। आज ऑक्सीजन की कमी बता रहे हैं, पेड़ को काटकर जो हम घर बना देते हैं, वह बहुत ही गलत है, इसी पेड़ पर कई जीव रहते हैं ‌। इसी जीव दया के भाव से (प्रसन्न आशियाने ) बर्ड हाउस बनाकर पक्षियों को नया घर देने का प्रयास किया है। मनीष पाटनी व डेज ग्रुप अहमदाबाद वालों की प्रेरणा से और गुरुदेव के आशीर्वाद से कई शहरों में हजारों की संख्या में गुरु भक्तों ने प्रसन्न आशियाने लगाएं। गुरुदेव अभी श्री सम्मेद शिखरजी में विराजमान है। महावीर जयंती वह अंतर्मना की दीक्षा जयंती पर घर में ही धूमधाम से पूजा ,अर्चना, कीऔर सायंकाल आरती और भजन संध्या की।

error: Content is protected !!