केकडी 27 अप्रैल(पवन राठी)
दिनांक 27 अप्रेल से 02 मई तक केकड़ी कृषि उपज मंडी में कार्य बंद रहेगा।केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता – शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि सोमवार को
एसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग में केकड़ी शहर एवं गांवों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण व्यापारियों ने व्यापार बन्द रखने का सुझाव दिया जिस पर अंतिम निर्णय लेकर केकड़ी कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की खरीद फ़रोख्त का कार्य 27 अप्रेल से 02 मई तक बंद रखा गया है। अतः किसान भाइयों से अनुरोध है कि इस दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए अपनी उपज कृषि मंडी में ना लाए।