केकडी: (पवन राठी) / भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने भाजपा अजमेर देहात की वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कोविड-19 के बढते प्रकोप की जंग में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता की तरह सरकार के साथ खड़ा है भूतड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी “सेवा ही संगठन” का अभियान भाजपा जिले में शुरू करेगी।
भूतड़ा ने भाजपा अजमेर देहात जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष ,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों की संयुक्त वर्चुवल मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा समय की मांग है कि हम राजनीतिक विरोधावास से ऊपर उठकर राष्ट्र व समाजहित में सरकार के सहयोगी कैसे बन सकते है इस पर कार्य करे।
भूतड़ा ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होने के बाद भी हालत खराब हो रहे है परिस्थिति विकट है किंतु समाज की शक्ति भी कम नही होती है आवश्यकता है उसे जगाने की। पहले के मुकाबले में हम सब मे चेतना की कमी आई है लापरवाही भी बढी है इस हेतु सामाजिक रूप से लोगो को साथ लेकर सरकार की गाइड लाईन का अनिवार्यता रूप से पालन कैसे हो इस पर कार्य करने की आवश्यकता है।
सांसद भागीरथ चोधरी ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोविड 19 के खिलाफ वैक्सीन संजीवनी का काम कर रही है अतः वैक्सीन लगाने में आमजन को प्रेरित करे तथा सहयोग करे।उंन्होने कहा की मेरे हेल्प लाइन नम्बर पर किसी भी समस्या के समाधान हेतु बात की जा सकती है।
मीटिंग को पुष्कर विधायक सुरेश रावत,जीतमल प्रजापत,पवन जैन,राजेन्द्र महावर,मोहित जैन,अनिल राठी,धर्मीचंद खटोड़, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ सहित अनेक वरिष्ठजनों ने सम्बोधित करते हुऐ सेवा कार्यो हेतु सुझाव भी दिए।साथ ही पूर्व में पीएम केयर फंड से जिले में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने व मुफ्त वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया कि इससे कोरोना रोगियों को काफी फायदा मिला है।
कोरोना के बढ़ते हुए पॉजिटिव केसों पर चिंता करते हुए अवगत कराया कि चिकित्सालयो में पर्याप्त बेड नही है जिसे सरकार व प्रशासन के संज्ञान में लाना चाहिये व सांसद चौधरी को भी सरकार के साथ मिलकर इसपर कार्य करना चाहिए,
जिला महामन्त्री पवन जैन ने बताया के सेवा संगठन कार्य के लिए जिला सयोंजक केकड़ी के सत्यनारायण चौधरी को बनाया है जो कि मण्डल स्तर तक संयोजक बनाकर कार्य करंगे।
जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्याओं के समाधान में राहत देने हेतु पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रॉवत के नेतृत्व में पांच सदस्य समिति बनाई है जिसमें जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत,जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, मीडिया प्रभारी मोहित जैन, शक्तिसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह चूंडावत होंगे जो चिकित्सा, प्रशासनिक परेशानी,प्रवासियों की समस्या सहित अन्य विषयों के समाधान का प्रयास करेगी।
इस के साथ ही सांसद चौधरी द्वारा जारी हेल्पलाइन न. 9414010998 व 9414011798 पर भी सहयोग किया जायेगा। मीटिंग के अंत मे भाजपा परिवार में दिवंगत आत्माओं को मोन रखकर श्रदांजलि अर्पित की।