अजमेर शहर व्यापार महासंघ की अपील

अजमेर शहर व्यापार महासंघ केअध्यक्ष किशन गुप्ता व महामंत्री प्रवीण जैन व समस्त कार्यकारिणी की तरफ से महत्वपूर्ण अपील अजमेर शहर के समस्त व्यापारी बंधुओं से निवेदन है कि इस महाकाल के भयंकर संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा बढ़ा दिया है। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने सभी व्यापारियों से निवेदन है किया कि वे अपनी-अपनी दुकानें नहीं खोलें, घर पर रहकर स्वस्थ रहें और अपने परिवार को स्वच्छ रखें, भयंकर बीमारी है, ध्यान रखें, संयम रखें सब कुछ पहले की तरह ठीक-ठाक हो जाएगा यदि आप सब सरकार की गाइडलाइन की पालना करेंगे और अजमेर शहर व्यापार महासंघ का पूरा सहयोग करेंगे तो फिर हम सब संगठित होकर यह समय भी निकाल देंगे और स्वस्थ होकर आप सब दुकानें खोलने में समर्थ होंगे। सरकार प्रशासन, डॉक्टर व सभी आला अधिकारी पुलिसकर्मी दिन रात हमें बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। आप सभी कोरोना योद्धाओं को दिल से सहयोग करिए और अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखिए। आवश्यकता की दुकानें खोलने की छूट दे रखी है उसमें किसी तरह का व्यवधान पुलिस नहीं कर सकती बाकी दुकानदार सरकारी गाइडलाइन का पालन करें, बिना मास्क के घर से ना निकले व बिना मास्क के व्यापार ना करें| महासंघ व्यापारियों से निवेदन करता है अगर किसी व्यापारी को अपनी दुकान से बहुत जरूरी काम है या कोई जरूरी सामान निकालना है तो पुलिस प्रशासन की मदद ले सकते हैं उनकी इजाजत से आप अपना प्रतिष्ठान कुछ मिनटों के लिए खोल सकते हैं, व्यापार नहीं करना है, अजमेर शहर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व महामंत्री प्रवीण जैन से संपर्क कर सकते हैं। हम लोग आपकी मदद जरूर करेंगे।

error: Content is protected !!