ऑक्सीजन संयंत्र का जल्द निर्माण पूर्ण करवाएगी केकड़ी नगर पालिका

केकडी,15 मई(पवन राठी)
नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान – जयपुर द्वारा प्रदेश की 59 नगरीय निकायों में आॅक्सीजन संयंत्र का निर्माण किया जाने हेतु दो कम्पनियों के साथ स्वीकृति पत्र साईन किया जाकर अधिकृत किया जा चुका है। इसी क्रम में आगामी दिनों में नगरपालिका क्षेत्र केकङी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में भी 24 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा की क्षमता वाले आॅक्सीजन संयंत्र का निर्माण किया जायेगा। संयंत्र की अनुमानित लागत 55 लाख रुपये है, जो कि नगरपालिका केकङी द्वारा वहन की जायेगा। संयंत्र की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य भी एक वर्ष तक कम्पनी द्वारा ही वहन किया जायेगा। उक्त संयंत्र की दो वर्ष की वारण्टी रहेगी। आॅक्सीजन संयंत्र लगने से केकङी के आसपास के क्षेत्र वासियों को भी लाभ मिलेगा और अन्य स्थानों पर निर्भरता भी कम होगी।
शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा रोको टोको अभियान के तहत व टीकाकरण हेतु प्रेरित हेतु जागरूक रेली निकाली गयी व पालिका द्वारा मल्टीमीडियां ध्वनि प्रसारण के माध्यम से वेक्सीनेशन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की आमजन में जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत केकड़ी शहर में कोरोना शवों के दाह संस्कार एवं कोविड मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराने, मृतक के घर एवं आस-पास के क्षेत्र एवं दाह संस्कार स्थल को सेनेटाईजर कार्य हेतु 24 घंटे के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिसके टेलीफोन नम्बर 01467-220002 है, आज 1 व आज तक कुल 23 कोविड मृतकों (केकड़ी) को शव वाहन से शमशान पहुंचाया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा इन्दिरा रसोई योजना से जरूरत मंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन करवाया जा रहा है इसके लिए जरूरत मंद व्यक्ति नगरपालिका से टोकन प्राप्त बसस्टेण्ड स्थित पालिका वाचनालय मंे संचालित इन्दिरा रसोई में निःशुल्क भोजन कर सकते है एवं कोरोन्टाईन सेंटर में कोविड मरिजों के भोजन हेतु सुबह व शाम भोजन के पैकेट जा रहे है।
पालिका द्वारा विभिन्न वार्डो,प्रमुख स्थानों व माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोनों में हाईपोक्लोराईड से छिडकाव किया गया
इस मौके पर रामगोपाल डांगा (टीम प्रभारी) वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सोहन सिंह गौड़, विमल कुमार दाधीच सफाई शाखा प्रभारी, मईनुद्दीन शेख एवं सफाई शाखा के सहायक प्रभारी राकेश कुमार पारीक, आशीष, सहा. सफाई जमादार, सहित सफाई कर्मचारी टीम उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!