केकड़ी 3 जून(पवन राठी)लायंस क्लब के प्रांतपाल लायन सुधीर गोयल ( 2021-22 ) द्वारा लायन सतीश मालू को क्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए मनोनीत किये जाने पर कनकावती अस्पताल केकड़ी पर एक फेलो शिप कार्यक्रम रखा गया जिसमें सतीश मालू का क्लब साथियों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। व आगामी सत्र में केकडी क्लब द्वारा श्री मालू के कुशल नेत्रत्व में अधिक से अधिक सामाजिक सेवा व प्रसासनिक कार्यों को प्रेम स्नेह व आपसी विश्वास ,मित्रता के साथ संपादित करने का तय किया ।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, अध्यक्ष लायन ब्रजेश गुप्ता, सचिव लायन मुरारी गर्ग, लायन दिनेश गर्ग, लायन जगदीश फतेहपुरिया,लायन विनय पांड्या, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन निरंजन चौधरी, लायन शैलेंद्र वाधवानी, लायन आशाराम, लायन राकेश जैन लायन दिनेश मेवाडा, लायन मनोज कुमावत, लायन अभय बांठिया, लायन राम सिंह, अरिहंत बज उपस्थित थे।
