पृथ्वीराज चौहान चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

अजमेर 03 जून। देश की एकता एवं अखण्डता के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 855वीं जयन्ती को ज्येष्ठ कृष्णा द्वादशी को 7 जून 2021 सोमवार को है। सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति द्वारा 01 जून से 07 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित की जा रही है।
योगाआचार्य ने बताया कि आज के परिवेश में योग का महत्व पर एक घंटे का योग शिविर आयोजित रखा गया। जिसमें योग से संबंधित जरूरी जानकारीया दी गई। योग योगाआचार्य द्वारा आॅनलाइन करवाया गया।
सम्राट पृथ्वीराज चैहान 855 वी जयन्ति – चित्रकला प्रतियोगिता परिणाम घोषित। लिटिल वर्ग- प्रथम- दिव्यांशी रंगा पुत्री डॉ. मयंक रंगा, कक्षा- 2, सोफिया स्कूल अजमेर, द्वितीय- ऐंजिलिना पुत्री विजय आसोजिया, कक्षा 3, केवीएस-1 अजमेर, तृतीय- द्रष्टी पुत्री श्री सुरेश कुमार कक्षा-4, जूनियर वर्ग- प्रथम-अविघ्नं मिश्रा पुत्र संदीप मिश्रा, कक्षा- 7, स्कूल- लॉरेन्स एंड मेयो, द्वितीय- मुदिता आसोजिया पुत्री श्री विजय आसोजिया, क्लास-8 , स्कूल- केवीएस-1,अजमेर, तृतीय- हितेन रायवानी पुत्र श्री धर्मेन्द्र, क्लास-7 स्कूल – सेटेन्सलम अजमेर, सीनियर वर्ग- प्रथम- दीक्षा मंघालनी पुत्री श्री सुरेश मंघालनी, क्लास- 12, स्कूल- सेट मेरी कान्वेन्ट, अजमेर, द्वितीय- नन्दिनी अग्रवाल पुत्री श्री संजय अग्रवाल ,क्लासरू- 12, स्कूल टीपीएस अजमेर, तृतीय- भूमिका शर्मा पुत्री श्री दिलीप शर्मा, क्लास- 10, चितोड़गढ़, शौकिया वर्ग- प्रथम – श्रद्धा चोरसिया पुत्री श्री किरण कुमार चैरसिया, द्वितीय- ममता नाथ योगी पुत्री श्री शिव नाथ योगी , तृतिय- आशीष कुमार प्रजापत पुत्र श्री रामपाल , निर्णायक मण्डल में डॉ अनुपम भटनागर, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्य पाल सिंह राठौड़ ने परिणाम घोषित किए।
04 जून को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:
सम्राट पृथ्वीराज चैहान की जयंती के अवसर पर अयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत 4 जून को सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति अजमेर और भारतीय इतिहास संकलन समिति के द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के विद्यार्थी व व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को व्हाट्सएप पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके द्वारा प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में सम्राट पृथ्वीराज चैहान और उनके जीवन से संबंधित प्रश्नों का समावेश होगा ।विजेताओं को प्रमाण पत्र पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। संयोजक हरीश बेरी मो. 9828254282 सचिव, भारतीय इतिहास संकलन समितिए अजमेर रहेंगे।
ज्ञातत्व है कि 05 जून आॅनलाइन फोटो ग्राफी प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें पृथ्वीराज व अजमेर के पर्यटन स्थलों की फोटोग्राफी कर वाट्सअप नंबर 9549860966 पर या चतमेेदवजमंरउमत/हउंपसण्बवउ पर अच्छी क्वालिटी में भेज सकते है। जिसके संयोजक विनीत लोहिया रहेगे। 06 जून प्राण वायु प्राप्ति के लिए एक पेड पृथ्वीराज के नाम पौधारोपण करते हुए फोटो व विडियों बनाकर वाॅट्सअप नम्बर 9799126685 पर भेज सकते है। जिसके संयोजक मुकेश खींची रहेंगे। 07 जून आॅनलाइन संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय वर्तमान परिपेक्ष में पृथ्वीराज चैहान गोष्ठी रखी गई है। जिसके संयोजक संपत सांखला रहेंगे। इस बार पर्यावरण संवर्द्धन पर विशेष कार्यक्रम होंगें। पर्यावरण व हमारा अजमेर पर विशेष ध्यान रहेगा। अजमेर में पर्यावरण संवर्द्धन क्या व कैसे हो विषय पर सभी श्रेणी से सारगर्भित व्यवहारिक सुझाव व क्रियान्वयन की दिशा पर सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे। जिसे वाॅट्सअप नम्बर 9351397710 व इमेल आईडी चतमेेदवजमंरउमत/हउंपसण्बवउ पर लिखकर या अपना विडियों बोलकर भेज सकते है। जिसके संयोजक कंवल प्रकाश रहेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतिवर्ष इन कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी, भारतीय इतिहास संकलन व सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जाते है।

कंवल प्रकाश किशनानी
सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!