महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस पर आॅनलाइन निबंध प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया

कल 11 जून शुक्रवार को आॅनलाइन चित्र बनाओं प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अजमेर 10 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उसी श्रृखला में इस 1309वां बलिदान वर्ष सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सात दिवसीय आयोजन 10 जून से 16 जून तक आॅनलाइन ज्ञानवर्धक व कला के क्षेत्रों से जोड़ते हुये विभिन्न देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज महाराजा दाहरसेन के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि 40 प्रतिभागियों ने दो वर्गों में भाग लिया। छात्र छात्राओं व चिंतकों ने महाराजा दाहरसेन के जीवन पर अपने लेख लिखे जिसमें मुख्य रूप से जो वर्णन किया गया जिसमें दाहरसेन का शासनकाल, सिन्ध पर मोहम्मद बिन कासिम का हमला, राष्ट्र रक्षा हित आव्हान, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, युद्धवीर दाहरसेन, शत्रु का कपट, वीरांगना लाडीबाई, सेना का उद्बुत पराक्रम सहित विभिन्न प्रेरणादायी प्रसंगो का उल्लेख किया गया।
कल का कार्यक्रम –
11 जून को चित्र बनाओं प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए है, जिसमें जुनियर वर्ग में कक्षा 05 से 08 व सीनियर वर्ग में कक्षा 09 से 12, पेन्टींग भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में सफेद शीट व कागज पर महाराजा दाहरसेन चित्र व उनके जीवन पर आधारित किसी दृश्य की अंकित कर रंग भर कर फोटो खिचकर हमें इस वाॅट्सअप नम्बर मोहन तुलस्यिाणी 9413135031 व प्रहलाद शर्मा 9414927244 पर नाम, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर, स्कूल या अन्य आॅनलाइन भेजना होगा। चित्रण करते समय का विडियों भी भेज सकते है।
ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में तयानुसारयह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें 12 जून को आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें प्रतिभागी महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित आॅनलाइन 32 प्रश्नो का उत्तर दे पाएंगे। जिसके संयोजक डाॅ. प्रदीप गेहाणी जोधपुर को बनाया गया है। 13 जून को देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। दो वर्ग रखे गए है स्कूल पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जुनियर वर्ग व काॅलेज व अन्य के लिए सीनियर ग्रुप में अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा व स्कूल या अन्य अपने मोबाइल को आढाकर (हाॅरीजेन्टल कर) विडियों बनाकर हमें इस वाॅट्सअप नम्बर 9351256782 व 9414280867 पर भेजे सकते है। जिसे 10 जून तक भेजना होगा। जिसके संयोजक मोहन कोटवाणी व आभा भारद्वाज रहेंगे। 14 जून को एक पेड दाहरसेन के नाम अपने अपने निवास के पास पौधारोपण करते हुए फोटो व विडियों बनाकर वाॅट्सअप नम्बर 9413691477, 9549860966, 9468695270 पर भेज सकते है। जिसके संयोजक विनीत लोहिया, रणधीर सिंह कच्छावा व महेश टेकचंदाणी रहेगे। घरो पर पक्षियों के लिये परिण्डे बांधने के लिये वितरण भी किये जायेगें। 15 जून आॅनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय ‘सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन’ पर गोष्ठी रखी गई है। जिसके संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी रहेंगे। वक्ता – श्री ओंकारसिंह जी लखावत, पूर्व सांसद, महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा धाम, भीलवाडा, श्री शंकर लालवाणी, मा. सांसद, इन्दौर, श्री रघुवीर सिंह सोढा, साहित्यकार, समारोह समिति के – कवंल प्रकाश किशनानी।
महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2021 के अवसर पर महाराजा दरहरसेन के चित्र पर पुष्पांजलि व हिंगलाज माता पूजन- अपने अपने निवास पर आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक पूर्व उप-महापौर सम्पत सांखला व कवंलप्रकाश किशनानी रहेगें।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
(मोहन तुलस्यिाणी)
समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!