अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया योगाभ्यास

केकड़ी 21 जून (पवन राठी) / अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार भाजपा केकडी शहर मंडल द्वारा सोमवार को पटेल आदर्श विद्यानिकेतन विद्यालय में योगाभ्यास शिविर आयोजित किया। शिविर में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने भाग लिया जिन्हे पतंजलि योग समिति के दक्ष योगाचार्य विष्णु पारीक ने योगाभ्यास करवाया।
प्रारंभ में योग शिक्षक विष्णु पारीक भाजपा नेता राजेंद्र विनायका मंडल अध्यक्ष अनिल राठी शिविर संयोजक दशरथ साहू से संयोजक दिनेश वैष्णव तिलोक मेवाड़ा प्रधान माली सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा योग शिक्षक विष्णु पारीक का तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर साफा बंधवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया इसके पश्चात योग शिक्षक विष्णु पारीक ने बैठकर तथा खड़े रहकर विभिन्न प्रकार के योग करवाए इस अवसर पर योग शिक्षक विष्णु पारीक ने कहा कि योग से शरीर निरोगी रहता है योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है, किसी भी प्रकार की व्याधियो व रोग को दूर करने के लिए अपन अनुलोम विलोम व कपालभाति से दूर कर सकते है योग करते रहे तो निरोग रहेंगे व पहला सुख निरोगी काया है तो हम सभी योग करते रहे।
भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति का हिस्सा योग भी रहा है इसकक आज पूरा विश्व में रहा है और इसलिए आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है योग करने से हम स्वस्थ व निरोगी रहते है अतः सभी नियमित रूप से योग करे।मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारतीय प्राचीन पद्धति है जिसे भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नही अपितु पूरे विश्व को यो ग का महत्व समझाया जिसके फ़लस्वरूप पूरे विश्व मे आज योग दिवस मनाया जाता है,मोदी जी ने विश्व को यह समझाया कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मस्तिष्क का होना भी जरूरी है और योग से यह सम्भव है हमारी भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया की है कि सभी स्वस्थ व निरोगी रहे आठ सभी योग को अपनी दैनिक दिनचर्यक हिस्सा बनाये। कार्यक्रम सह संयोजक दिनेश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र विनायका मंडल अध्यक्ष अनिल राठी जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़ केकड़ी प्रधान होनहार सिंह,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, महामंत्री कमल सांखला रामबाबू सागरिया अर्जुन सिंह शक्तावत कार्यक्रम संयोजक दशरथ साहू सह संयोजक दिनेश वैष्णव प्रधान माली तिलोक मेवाड़ा आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी,सत्यनारायण धाकड़,संतोष कुमार,आर्यन सोनी, रमेश नुहाल,अनु कुमावत सहित कई कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। वही दूसरे कार्यक्रम में गाँधीबाग में भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में भी महिला मोर्चा महामंत्री अनिता राठी,मंत्री सीमा जेतवाल, पार्षद उषा जेन सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

error: Content is protected !!