केकडी 21 जून,(पवन राठी)
कोरोना प्रोटकॉल को ध्यान में रखते हुए भाजपा वीर सावरकर ग्रामीण मंडल सरवाड़ ग्राम पंचायत सराना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग प्राणायाम कर योग दिवस मनाया।
*मण्डल अध्यक्ष राजवीर भींचर* ने योग के महत्व को बताते हुए कहा की माननीय प्रधानमंत्री सर्वमान्य नेता हैं आज उनके नेतृत्व में सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है।
योग गुरु कानाराम भींचर ने उक्त अवसर पर योग प्रक्रिया समझाते हुए योगासन और प्राणायाम कराया।
शिविर प्रभारी कानाराम भींचर वे सुरेश रियाड ने सभी कार्यकर्ताओं को सहभागिता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर मनीष भींचर सुभाष सोनू भींचर दिलखुश प्रजापत सुनील चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहें। वे भाजपा वीर सावरकर ग्रामीण मंडल सरवाड़ की सभी ग्राम पंचायत योगाभ्यास किया गया है जिसमें
कल्याण सिंह सोलंकी वे देवराज बैरवा के नेतत्व में ग्राम दौलतपुरा में एवं कौशल सेन वे महेश प्रजापत के नेतत्व में ग्राम पंचायत गोयला में एवं पवन साहू वे राजू मिस्त्री के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सतोलाव में दिनेश जी तोतला वे भवरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत फतेहगढ़ एवं राजू जाट रंगलाल प्रजापत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शोकलिया में गणेश रेगर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत टांटोटी में हेमराज नरादनीया वे भानु बना के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जोताया में एवं हरि सिंह भाटी वे विजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम चांदमा में अंकुश चौधरी के नेतृत्व में ग्राम जावला में एवं मंगल चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शेरगढ़ में दिग्विजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अरवड़ में मुकेश जाजड़ा द्वारा बावड़ी में नेमीचंद मेवाड़ा वे अनिल सोनी के नेतृत्व में खिरिया में मनोज शर्मा वे कैलाशसिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्राम जडाना में राजू जाट के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कल्याणपुरा अमरचंद चौधरी व सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में ग्राम गुदलिया में योग शिविर आयोजित किया एवं सभी मंडल पदाधिकारी द्वारा योग द्वारा आयोजित किया है
