सम्बद्धता के लिए पूर्व प्रस्तुत प्रलेखों की छाया प्रतियाँ बोर्ड को प्रेषित करनी होगी

अजमेर 20 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे विद्यालय, जिन्होंने वर्ष 2017 से पूर्व बोर्ड को स्थाई/अस्थाई सम्बद्धता के लिए आवेदन किया था, परन्तु उन्हें किन्हीं कारणों से अब तक सम्बद्धता नहीं मिली है ऐसे सभी विद्यालय पूर्व प्रस्तुत प्रलेखों की छायाप्रतियाँ बोर्ड को जरिये स्पीड पोस्ट 31 अगस्त तक प्रेषित करनी होगी।
बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि जिन निजी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा पूर्व में अस्थाई सम्बद्धता प्रदत्त की जा चुकी है और उन्हें अस्थाई सम्बद्धता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी अविलम्ब बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर सम्बद्धता हेतु लिंक School affiliation portal पर पूर्व क्रमोन्नत प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन करें अन्यथा आगामी सत्र में ऐसे विद्यालय के परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!