प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

अंग्रेजी माध्यम की कक्षा एक की 60 सीटो के लिए निकाली लाटरी
सम्पूर्ण प्रक्रिया है पारदर्शिता पूर्ण–राजपुरोहित
भवन की समस्या से निजात दिलवाऊंगा -कमल साहू

=======================
केकड़ी 20 जुलाई (पवन राठी) अंग्रेजी माध्यम की राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में मंगलवार को कक्षा एक मे प्रवेश के लिए 60 सीटों की लाटरी निकाली गई।
आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित थे।मुख्य अतिथि व पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा कंप्यूटर का बटन दबाकर लाटरी प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।इससे पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। शाला परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद मोची अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राकेश प्रसाद शर्मा एस एम सी अध्यक्ष आनंद मंत्री सहित सदस्य गण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि राजुरोहित ने अपने उद्बोधन में सम्पूर्ण प्रक्रिया के पूर्ण पारदर्शी होने पर बल देते हुए कहा कि आज की समूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी है इसके लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनू सोनी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के समक्ष भवन की कमी का मुद्दा प्रधानाचार्य द्वारा उठाये जाने पर उनके
द्वारा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से चर्चा कर शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया गया।
अंत मे प्रधानाचार्य सोनू सोनी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!