दिव्यांगों के लिए निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

अजमे दिनांक 22 जुलाई 2021, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास और रूरल इण्डिया सर्पोट ट्रस्ट (रिस्ट) एवं द हंस फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 35 वर्ष के दिव्यांगों को आजीविका कौशल प्रशिक्षण हेतु सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि दिव्यांगजन भी समुदाय की मुख्यधारा में शामिल होकर आत्मनिर्भरता एवं आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके इसके लिए संस्था दिव्यांगों के लिए 4.5 माह का हाउसकीपिंग एवं बागवानी का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। दोनों ट्रेड में अब तक कुल 112 दिव्यांगों ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है एवं 41 दिव्यांगों को होटल मानसिंह पैलेस अजमेर, होटल पुष्कर हेरीटेज पुष्कर, होटल पैराडाइस रिसॉर्ट अजमेर, सोफिया कॉलेज, आर्यन पब्लिक स्कूल, आर.जी. एकेडमी होटल रॉयल अमर किशनगढ़, होटल विक्रांत ब्यावर, माया रिसोर्ट उदयपुर, होटल मोरवी खाटू श्यामजी, दक्ष फ्लोरा नर्सरी, दक्ष एंपावर एबिलिटी फाउंडेशन, सिटी प्राइड अजमेर आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप कराते हुए स्थाई रोजगार से जोड़ा गया है जहां दिव्यांग 6000 से 9000 मासिक वेतन प्राप्त कर न केवल अपना व्यक्तिगत विकास कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार की आजीविका में भी सहयोग कर पा रहे हैं। जो अभिभावक शुरुआत में अपने बच्चे को प्रशिक्षण में भेजने के लिए भी सहमत नहीं थे आज वे बहुत खुश हैं तथा संतुष्ट भी। उनका मानना था कि दिव्यांग है इसलिए यह कुछ नहीं कर सकते और इन्हें कौन काम देगा। पर आज वे सब संस्था के साथ सभी रोजगार प्रदाताओं का आभार व्यक्त करते थकते नहीं हैं। प्रशिक्षण के दौरान न केवल रोजगार के लिए तैयार किया गया बल्कि अपने व्यक्तित्व को बेहतर व सकारात्मक मनाते हुए आत्मविश्वास एवं सामाजिक व्यवहार आदि भी सिखाए गए जिससे दिव्यांगों के जीवन को नई दिशा मिल रही है। इस वर्ष से संस्था द्वारा बागवानी व हाउस कीपिंग के साथ-साथ कार्यालय सहायक (फ्रन्ट ऑफिस मैनेजर) ट्रेड में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतः आप सभी से निवेदन है कि अपने आसपास के दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों को प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान कर उन्हें इस सुनहरे अवसर का लाभ दिलाएं। आप एक छोटी सी जानकारी देकर ना केवल उन्हें आत्म सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के साथ रोजगार के साथ जोड़ सकते हैं बल्कि उनकी जिंदगी में रोशनी लाते हुए सकारात्मक जीवन जीने में उनका सहयोग कर सकते हैं। धन्यवाद। अधिक जानकारी के संपर्क करंे

राकेश कुमार कौशिक
निदेशक

error: Content is protected !!