मंत्रालयिक कार्मिको के आंदोलन की रफ्तार बढ़ी 27 से होगी गेट मीटिंग आयोजित

केकड़ी 26 जुलाई (पवन राठी)राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 10 जुलाई से आन्दोलन किया जा रहा है आन्दोलन के तीसरे चरण में सोमवार को भी राज्य के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मध्यान्ह पश्चात् कार्य बहिष्कार किया। प्रान्तीय सदस्य महेन्द्रसिंह धायल़ व पूनमचन्द व्यास ने बताया कि 27 जुलाई से 31 जुलाई तक संघर्ष समिति के आन्दोलन का चतुर्थ चरण शुरू होगा। चतुर्थ चरण में संघर्ष समिति के समस्त प्रान्तीय सदस्य, जिला संयोजक/सह संयोजक एवं सभी पदाधिकरीगण कार्य बहिष्कार करते हुए राज्य के सभी जिलों में जागृति अभियान के तहत सभी विभागों एवं कार्यालयों में जाकर गेट मिटिंग करेंगे व राज्य में मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आव्हान पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। संघर्ष समिति के प्रान्तीय सदस्य गजेन्द्रसिंह राठौड़ बताया ने बताया कि संघर्ष समिति का मांग पत्र गत 18 मार्च को ही सरकार को प्रस्तुत किया जा चुका है परन्तु सरकार की ओर से आज तक संघर्ष समिति से कोई वार्ता नहीं की व ना ही मांगों के प्रति सकारात्मक कार्यवाही की जिससे आम मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। यदि फिर भी सरकार ने संघर्ष समिति से वार्ता कर मागंे नहीं मानी तो आगामी दिनों में आन्दोलन को ओर उग्र किया जायेगा। संघर्ष समिति के प्रान्तीय सदय एवं प्रदेश प्रवक्ता शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि संघर्ष समिति की मांगों में कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, दिनांक 30.10.2017 के वेतन कटौति के आदेश को निरस्त कर 5 जुलाई 2013 का आदेश बहाल करने, संघर्ष समिति के साथ 2013 में हुए समझोते अनुसार पदौन्नति के शेष 11 हजार पद रिलीज करने, शासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के मत्रालयिक संवर्ग में व्याप्त वेतन असमानता को दूर करने, अन्य विभागों की भांति पंचायत राज के कर्मचारियों के पदौन्नति के पदों का सृजन करने, चयनीत वेतनमान 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 करने, मंत्रालयिक निदेशालय का गठन करने सहीत सात मांगे शामिल हैं। आन्दोलन को गति देने के लिए 28 जुलाई बुधवार को संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय मिटिंग राज्य केन्द्रिय मुद्रणालय जयपुर में आहूत की गई है जिसमें सभी संयोजक मण्डल सदस्य प्रान्तीय सदस्य एवं जिला संयोजकों को आमंत्रित किया गया है। केकड़ी महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि केकड़ी सरवाड़ व सावर ब्लाॅक के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सोमवार को भी काली पट्टी बांध कर मध्यान्ह पश्चात् कार्य बहिष्कार किया।

error: Content is protected !!