वैक्सीन केम्प सीआरपीएफ व फाई सागर रोड पर भी लगाया जाए

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ केके सोनी से मांग करते हुए कहा कि वैक्सीन केम्प सीआरपीएफ व फाई सागर रोड पर भी लगाया जाए ।
गुप्ता ने कहा कि सीआरपीएफजी सी 2 फ़ाय सागर रोड से सैकड़ों की संख्या में रोजाना जब भी रामनगर व कोटडा क्षेत्र में वेक्सीन कैंप लगता है तो वहां से जवान एवं उनके परिजन वैक्सीन लगवाने आते हैं जिससे यहां के निवासियों को वेक्सीन नहीं लग पाती है उनको लंबी लाइन में लगना पड़ता है साथ ही वेक्सीन जो लगभग 400, 450 आती है उसमें से भी सीआरपीएफ एवं फाय सागर, हाथी खेड़ा ,अजय सर, खड़खड़ी, बोराज आदि के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग यहां आते हैं जिससे कोटड़ा एवं रामनगर के आसपास वालों को वेक्सीन नहीं लग पाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को फायसागर रोड एवं सी आर पी एफ gc2 के आसपास भी एक वेक्सीन कैंप लगाया जाए जिससे वहां के निवासियों को वहीं पर वैक्सीन लग सके। साथ ही शैलेश गुप्ता ने कहा कि जितनी डोज जिस कैंप पर आती है वहां पर चिकित्सक अधिकारी कर्मचारी आने वाले पहले 300-400 जनों को टोकन दे देवें जिससे हजारों की भीड़ नहीं लगे उनका टाइम भी खराब नहीं हो और बीमारी फैलने का अंदेशा भी ना रहे

error: Content is protected !!