सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की और से चलायी जा रही मुहीम गौ सारथी में आज हरयाली अमावस्या के पवन अवसर पर पंचशील स्थित कानजी हाउस मे रहने वाली गौ माता को हरा चारा खिलाया। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की संस्था की और से एक टेंकर पानी की व्यवस्था करि गयी तथा लगभग 300 से अधिक गौ माताओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था करि गयी .
आज चारा खिलने वालों में नोरत बंसल, गगन बंसल, श्री किशन अग्रवाल, किरण बंसल आदि उपस्थित रहे