दाहरसेन जयंती पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित होगें ऑनलाइन कार्यक्रम

अजमेर 8 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति द्वारा राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन की 1352 वीं जयंती के अवसर पर 25 अगस्त 2021को प्रातः 9 बजे से श्रृद्धासुमन अर्पित कार्यक्रम हरीभाउ उपाध्याय नगर स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित होगा। सात दिवसीय ऑनलाइन जयंती के कार्यक्रमों को राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित रहेगें ऐसा निर्णय समिति की स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजन तैयारी बैठक में लिया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर,म.द.स.विश्वविद्यालय सिन्धुशोध पीठ, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से आयोजित किये जायेगें।

उल्लेखनीय है कि सातवीं सदी में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ने सीमाओं की रक्षा करते हुये अपने परिवार का बलिदान दिया था और आज भी देश सीमाओं की रक्षा के लिये हमारा हर सिपाही अपनी जान जाखिम में डालकर रक्षा कर रहा है इसी निमित इस बार कार्यक्रमों की रचना में राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित 1352वीं जयंती पर सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रमों में 19 अगस्त देशभक्ति गायन प्रतियोगिता, 20 अगस्त प्रश्नोतरी कार्यक्रम, 21 अगस्त चित्रकला प्रतियोगिता, 22 अगस्त से राष्ट्र रक्षा का संकल्प सूत्र प्रारंभ, 23 अगस्त वृक्षारोपण कार्यक्रम, 24 अगस्त को राष्ट्रीय संगोष्ठी व मुख्य कार्यक्रम जयंती दिवस पर 25 अगस्त 2021 हिंगलाज माता पूजन, श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।

error: Content is protected !!